बिलासपुर: पचपेड़ी पुलिस ने ट्रेनों से जेवर चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ने का दावा किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लाखों के जेवर बरामद किए हैं. पचपेड़ी थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि "पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 7 मार्च को सूचना मिली कि मानिकचौरी मेन रोड के पास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूम रहा है. वह अपने पास रखे सोने के जेवरात को बेचने की फिराक में है. इस पर थाना प्रभारी ने अपने टीम के साथ ग्राम मानिकचौरी पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया."
संदिग्ध की तलाशी में मिले चोरी के जेवरात: बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि "बलौदाबाजार भैंसा पसरा में रहने वाला जय किशन देवार पिता संजय किशन देवार नाम का युवक संदिग्ध रूप से खड़ा हुआ था. इस पर पुलिस ने उसके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसके पर्स से सोने की मंगलसूत्र, सोने की चटकन, सोने के झुमके और सिक्के मिले. जिनकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है. समानों के सबंध में पुलिस ने उससे पूछताछ किया तो आरोपी अपने पास रखे सामान को चोरी की होने की बात स्वीकार की." आरोपी ने बताया कि "उसने ट्रेन से इन सामान की चोरी की है." इस पर पचपेड़ी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.
Bilaspur News: बिलासपुर में शादी समारोह में सूटबूट पहनकर पहुंचा चोर
युवक के बैग से मिले थे चांदी के सिक्के: बिलासपुर स्टेशन पर 21 जनवरी 2023 को जीआरपी ने एक यात्री के पास से भारी मात्रा में चांदी के जेवर बरामद किया था. यात्री चांदी के जेवरों को हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन में लेकर सफर कर रहा था. संदिग्ध चीजों की तलाशी के दौरान जवानों ने ट्रेन के एसी थ्री कोच बी-थ्री के बर्थ नंबर 40 से उत्तर प्रदेश के हाथरस के सौरभ चौधरी को पकड़कर पूछताछ की तो वह गुमराह कर करने लगा. जब जवानों ने बैग की तलाशी ली तो उसके तीन बैग से करीब 65 किलो चांदी के जेवर मिले थे. युवक समान के संबंध मे किसी प्रकार दस्तावेज भी नहीं दे पाया था.