बिलासपुर: कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने 'जनता कर्फ्यू' के दौरान जनता की तरफ से किए गए सहयोग की सराहना की. इसके साथ ही 31 मार्च तक लोगों से रात 9 बजे के बाद भी लगातार घरों में रहने की अपील की.
बिलासपुर कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन लोगों की मदद के लिए सभी तैयारियों के साथ सदैव उपलब्ध है. साथ ही कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये 31 मार्च तक सार्वजनिक स्थल पर नहीं जाने और अनावश्यक भीड़ से बचने की सलाह दी.
अलंग ने लोगों को जागरूक करते हुए हुए कहा कि उनका सहयोग ही कोरोना वायरस से होने वाली महामारी के फैलाव और संक्रमण को रोकेगा.