ETV Bharat / state

युवाओं के लिए बेहतर मौका, कोल इंडिया में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई - भर्ती गेट परीक्षा के माध्यम से की जाएगी

एक तरफ नौकरी के लिए पूरे देश में घमासान मचा है. अग्निपथ योजना पर युवा नाराज हैं. दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने युवाओ के लिए कोल इंडिया में बंपर वैकेंसी निकाली है. किन पदों पर यह नियुक्तियां निकली है. इस पर डालिए एक नजर

better opportunities for unemployed
कोल इंडिया में निकली बंपर वैकेंसी
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 9:57 PM IST

बिलासपुर: देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड में अधिकारी वर्ग के 1050 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. भर्ती गेट परीक्षा के माध्यम से की जाएगी. यहां खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन सिस्टम जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: बेरोजगार युवाओं के लिए कोल इंडिया कंपनी के तरफ से खुशखबरी है. कोल इंडिया ने अधिकारी वर्ग के पदों की भर्ती के लिए 23 जून से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किए जाने के लिए आमंत्रित किए गए हैं. योग्यता के अनुसार प्रतियोगी 22 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे. कोल इंडिया लिमिटेड केंद्र सरकार का उपक्रम है. जो देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है..केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कोल इंडिया ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. 1050 पदों में 444 सामान्य पद हैं. EWS के लिए 105, एससी के लिए 148, एसटी के 81 और ओबीसी के लिए 272 पदों पर भर्तियां होंगी

इन पदों पर होंगी भर्तियां

  1. माइनिंग के 699 पद
  2. सामान्य- 295,
  3. EWS-70,
  4. SC-98
  5. ST-55 और
  6. OBC-181 पद

सिविल के लिए 160 पद

  1. सामान्य-71
  2. EWS- 16
  3. SC-21
  4. ST-12
  5. OBC- 40 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन

  1. 124 पद
  2. सामान्य-52
  3. EWS-12
  4. SC-18
  5. ST-9 और OBC- 33

सिस्टम एवं ईडीपी के 67 पद

  1. सामान्य-26
  2. EWS-7
  3. SC-11, ST-5
  4. OBC-18 पद

शैक्षणिक योग्यता: सभी के लिए गेट परीक्षा में स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन : 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में BE/BTech/BSc (Engg.) होना अनिवार्य है. इसके अलावा सिस्टम एवं ईडीपी के लिए कंप्यूटर साइंस से BE / BTech/BSc (Engg.)/, कंप्यूटर इंजीनियरिंग / IT या MCA होना अनिवार्य है. आयु सीमा की बात की जाए तो 30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं आरक्षण के लिए भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'नेशनल वर्कफोर्स बढ़ाना है तो नए स्किल बढ़ाने पर देना होगा जोर'

कोल इंडिया में ये है वेतनमान: युवाओं को कंपनी में पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी. वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपए, जो कि ग्रेड-पे के अनुसार बढ़ेगा. इसके लिए आवेदन की बात करें तो 23 जून सुबह 10 बजे से लेकेर 22 जुलाई रात 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगी कोल इंडिया की वेबसाइट www.coelindia.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

बिलासपुर: देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड में अधिकारी वर्ग के 1050 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. भर्ती गेट परीक्षा के माध्यम से की जाएगी. यहां खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन सिस्टम जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: बेरोजगार युवाओं के लिए कोल इंडिया कंपनी के तरफ से खुशखबरी है. कोल इंडिया ने अधिकारी वर्ग के पदों की भर्ती के लिए 23 जून से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किए जाने के लिए आमंत्रित किए गए हैं. योग्यता के अनुसार प्रतियोगी 22 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे. कोल इंडिया लिमिटेड केंद्र सरकार का उपक्रम है. जो देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है..केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कोल इंडिया ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. 1050 पदों में 444 सामान्य पद हैं. EWS के लिए 105, एससी के लिए 148, एसटी के 81 और ओबीसी के लिए 272 पदों पर भर्तियां होंगी

इन पदों पर होंगी भर्तियां

  1. माइनिंग के 699 पद
  2. सामान्य- 295,
  3. EWS-70,
  4. SC-98
  5. ST-55 और
  6. OBC-181 पद

सिविल के लिए 160 पद

  1. सामान्य-71
  2. EWS- 16
  3. SC-21
  4. ST-12
  5. OBC- 40 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन

  1. 124 पद
  2. सामान्य-52
  3. EWS-12
  4. SC-18
  5. ST-9 और OBC- 33

सिस्टम एवं ईडीपी के 67 पद

  1. सामान्य-26
  2. EWS-7
  3. SC-11, ST-5
  4. OBC-18 पद

शैक्षणिक योग्यता: सभी के लिए गेट परीक्षा में स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन : 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में BE/BTech/BSc (Engg.) होना अनिवार्य है. इसके अलावा सिस्टम एवं ईडीपी के लिए कंप्यूटर साइंस से BE / BTech/BSc (Engg.)/, कंप्यूटर इंजीनियरिंग / IT या MCA होना अनिवार्य है. आयु सीमा की बात की जाए तो 30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं आरक्षण के लिए भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'नेशनल वर्कफोर्स बढ़ाना है तो नए स्किल बढ़ाने पर देना होगा जोर'

कोल इंडिया में ये है वेतनमान: युवाओं को कंपनी में पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी. वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपए, जो कि ग्रेड-पे के अनुसार बढ़ेगा. इसके लिए आवेदन की बात करें तो 23 जून सुबह 10 बजे से लेकेर 22 जुलाई रात 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगी कोल इंडिया की वेबसाइट www.coelindia.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.