बिलासपुर: बेलतरा से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने ओडिशा के भुवनेश्वर चाईल्ड लाइन से लाकर परिजनों को सौप दिया है. बच्ची नवंबर 2019 में घर से बिना बताए निकल गई थी. परिजनों ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई थी.
दरअसल बेलतरा की गुम बच्ची भुवनेश्वर के चाईल्ड लाईन में पुलिस को मिली थी. 20 नवंबर 2019 को जब बच्ची घर पर अकेली थी. इसी दौरान अज्ञात कारणों से वह घर से निकल कर बिलासपुर आ गई. जिसके बाद ट्रेन में बैठकर भुवनेश्वर पहुंच गई. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया था.
बच्ची को वापस लाई पुलिस की टीम
रतनपुर पुलिस को बिलासपुर चाइल्ड लाइन से सूचना मिली की बेलपारा की 15 वर्षीय नाबालिग बालिका भुवनेश्वर के चाइल्ड लाइन में है. जिसे रतनपुर थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर उसे वापस लाने का जिम्मा सौपा था.
GRP को मिली थी बच्ची
जब बच्ची बिलासपुर से ट्रेन में बैठी, तो उसे नहीं पता था कि ट्रेन कहां जा रही है और उसे कहां जाना है. इसी बीच वह भुनेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंच गई. जहां पर वह रोने लगी. उसे रोता देख कर GRP के जवानों ने उससे पूछताछ की. जिसके बाद उन्होंने नाबालिग को भुनेश्वर चाइल्ड लाइन भेज दिया था.