ETV Bharat / state

बिलासपुर: रिहायशी इलाके में घुसा भालू, मची हलचल

धनपुर के रिहायशी इलाके में भालू का बच्चा घुस आया जिसे देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने भालू के बच्चे को जंगल की ओर भगा दिया.

Bear child enters in residential area of Marwahi
रिहायशी इलाके में भालू का बच्चा
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 1:50 PM IST

बिलासपुर: मरवाही वन मंडल के धनपुर इलाके में रविवार सुबह भालू का बच्चा रिहायशी इलाके में घुस आया. इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने उसे खदेड़ कर जंगल की ओर भगाया.

रिहायशी इलाके में घुसा भालू

धनपुर गांव के चौक में लोगों ने भालू के बच्चे को देखा. भालू का बच्चा झाड़ियों के पीछे बैठा रहा. लेकिन कुछ देर के बाद वो अचानक रिहायशी इलाकों की तरफ आने लगा. वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को खदेड़ा. ग्रामीणों ने भालू को जंगल की ओर भगा दिया. भालू के भाग जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

बिलासपुर: मरवाही वन मंडल के धनपुर इलाके में रविवार सुबह भालू का बच्चा रिहायशी इलाके में घुस आया. इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने उसे खदेड़ कर जंगल की ओर भगाया.

रिहायशी इलाके में घुसा भालू

धनपुर गांव के चौक में लोगों ने भालू के बच्चे को देखा. भालू का बच्चा झाड़ियों के पीछे बैठा रहा. लेकिन कुछ देर के बाद वो अचानक रिहायशी इलाकों की तरफ आने लगा. वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को खदेड़ा. ग्रामीणों ने भालू को जंगल की ओर भगा दिया. भालू के भाग जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Intro:cg_bls_01_bear_avb_CGC10013


बिलासपुर मरवाही वन मंडल के धनपुर इलाके में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक भालू का बच्चा रिहायशी इलाके में घुस आया आनन-फानन में लोगों ने उसे खदेड़ कर जंगल की ओर भगाया तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली।Body:cg_bls_01_bear_avb_CGC10013

पूरा मामला। मरवाही। वन क्षेत्र का है जहां पर आज सुबह धनपुर गांव के चौक में। लोगों ने एक भालू के बच्चे को देखा। भालू का बच्चा झाड़ियों के पीछे। रहा लेकिन कुछ देर के बाद वह अचानक। रिहायशी इलाकों की तरफ। आने लगा। वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को खदेड़ा और भालू जंगल की ओर भाग गया। लोग काफी दहशत में थे। जंगल में भालू के भाग जाने के बाद लोगों ने। राहत की सांस ली है।Conclusion:cg_bls_01_bear_avb_CGC10013


ग्रामीणों की बाइट
Last Updated : Feb 9, 2020, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.