बिलासपुर: लोहरसी सहकारी केंद्रीय बैंक के चौकीदार ने आत्महत्या कर ली है. चौकीदार ने बैंक परिसर के ही पंखे में फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मौत का कारण अज्ञात
शांतनु साहू ग्राम पंचायत लोहरसी के सहकारी केंद्रीय बैंक में चौकीदार था. 45 साल के शांतनु ने बीती रात अज्ञात कारणों से बैंक परिसर में ही पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. सुबह बैंक परिसर की साफ-सफाई करने वाली महिला ने सबसे पहले उसकी लाश को देखा. तत्काल घटना की सूचना गांव वालों को दी गई. फांसी की खबर सुनते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
- कोरिया: फांसी लगाकर युवक ने दी जान
जिले में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ीं
बिलासपुर में 5 अप्रैल को पीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र कैलाश ने अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. फांसी का फंदा कैलाश के वजन को नहीं सह पाया और टूट गया. जिससे कैलाश नीचे गिर गया. कमरे से आवाज आने पर दूसरे कमरे में बैठे लोग कमरे में आए, जहां छात्र के गले में रस्सी कसे होने के कारण वह तड़प रहा था. आनन-फानन में परिजनों ने छात्र को इलाज के लिए बिल्हा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.