बिलासपुर: पेंड्रा में सड़कों की हालत खस्ताहाल है, इस वजह से ये रोड राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई हैं. पेंड्रा से बिलासपुर को जोड़ने वाली बायपास सड़क भी जर्जर हो चुकी है, जिसके कारण इस रोड पर हादसे की संभावना बढ़ गई है, वहीं लोक निर्माण विभाग दिखावे की मरम्मत कर खानापूर्ति करने में जुटा हुआ है.
बारिश से पहले होना था निर्माण कार्य
बारिश के शुरू होने के पहले इन सड़कों की मरम्मत विभाग को करा लेनी चाहिए थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता की वजह से इन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई, हालांकि विभाग क्षेत्र में मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. लेकिन जमीनी स्तर पर सड़कों की हालत जस की तस है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने मनाया संविलियन दिवस, लोगों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर
कागजों तक सीमित रहा निर्माण
लोक निर्माण विभाग सिर्फ कागजों में मरम्मत का कार्य कर खानापूर्ति कर कर रहा है. हालांकि पेंड्रा-बसंतपुर मुख्य मार्ग में रेलवे क्रॉसिंग के पास की जर्जर सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जब प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग सड़क की मरम्मत तो करा रहा है, लेकिन वह सिर्फ खानापूर्ति ही नजर आ रहा है.
सिर्फ खानापूर्ती के लिए बनी सड़क
क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता हाल है, इन सड़कों पर लगातार दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. मरवाही से सिवनी और कोटमी से मरवाही मार्ग की हालात भी लंबे समय से जर्जर है. विभाग इन मार्गों पर सिर्फ मरम्मत का कार्य खानापूर्ति के लिए कराकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेती है.