बिलासपुर : वनपरिक्षेत्र में वनकर्मियों पर टांगी से हमला हुआ है. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.पुलिस अब आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करके उसकी तलाश में जुटी है. यह मामला कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम करवा का है. वहां राजू पात्रे नामक युवक के खिलाफ रेंजर चंद्राणी वंदे ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत करने वाले के अनुसार मंडल प्रबंधक कोटा परियोजना मंडल बिलासपुर के द्वारा शासकीय वनों से चोरी किए गए वनोपज की बरामदगी के लिए राजू पात्रे ग्राम करवा और अन्य के विरूद्ध तलाशी वारंट जारी हुआ. (Attack on forest workers in Belgahna)
कार्रवाई के दौरान हमला : जिस पर कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र बेलगहना से सहायक परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी डिप्टी रेंजर रविकुमार जगत,अशोक कुमार साहू, मनोज करियाम,उपेन्द्र कुमार देवांगन, क्षेत्ररक्षक नंदकिशोर सिंह,अरविन्द बंजारे,चौकीदार शिवकुमार यादव, उड़नदस्ता वाहन चालक शिवकुमार यादव सरकारी गाड़ी कैम्पर सीजी 4 JD 3592 में वारंट की तामिली के लिए ग्राम करवा गये हुए थे. जहां ग्राम करवा में राजू पात्रे के घर की तलाशी ली गई. जहां सागौन की लकड़ी से बना हुआ फर्नीचर और सिलपट आंगन से मिला. जिसे गाड़ी में भरवाने के बाद घर की तलाशी वन विभाग की टीम ले रही थी.
आरोपी ने किया हमला : कार्यवाही को लेकर विरोध करते हुए राजू ने तलाशी वारंट को फाड़ दिया . वहीं पास में रखे टंगिया को लेकर वन कर्मियों को धमकी देने लगा. इसी दौरान वन कर्मचारी रविकुमार जगत और अरविन्द कुमार बंजारे समझाने लगे तो राजू पात्रे ने उन दोनों के साथ विवाद किया. यही नहीं राजू ने उनके साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गया. इस पूरे मामले में वनकर्मियों ने युवक के खिलाफ शिकायत की है जिसके बाद कोटा पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (bilaspur crime news )