ETV Bharat / state

कोयला व्यापारी पर हमला, तीस हजार कैश सहित 2 मोबाइल ले उड़े बदमाश

author img

By

Published : May 6, 2020, 12:59 AM IST

बिलासपुर में एक कोयला व्यापारी पर लूट की नीयत से तीन बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, आरोपियों के पास से अभी तक लूट की रकम बरामद नहीं हुई है.

Attack on coal trader  crooks took away 30 thousand including mobiles
कोयला व्यापारी पर हमला

बिलासपुर: देशभर में लॉकडाउन लगा है, इसके बावजूद आपराधिक गतिविधियां रूकने का नाम नहीं ले रही है. मामला बिलासपुर का हैं, जहां हिर्री के मुंडी कोल डिपो जा रहे एक कोयला व्यापारी पर एंबुलेंस सवार हमवारों ने लूट की नीयत से हमला कर दिया. व्यापारी इस दौरान किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाया. वहीं आरोपियों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए 30 हजार रूपए और 2 मोबाइल ले गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोयला व्यापारी पर हमला

तीस हजार रूपए और दो मोबाइल पार

दरअसल कोयला व्यापारी अपनी कार से हिर्री स्थित मुंडी कोल जा रहे थे. इसी दौरान मोंडरा के पास तीन एंबुलेंस सवार बदमाशों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. जब व्यापारी ने गाड़ी नहीं रोकी, तो पीछा करते हुए कार को ओवरटेक कर रूकवाया. वहीं बदमाशों को नीयत को भांप कर कोयला व्यापारी कार से उतरकर भागे और अपनी जान बचाई. वहीं आरोपियों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए कार में रखे हुए तीस हजार रूपए और दो मोबाइल लूट ले गए.

तीनों आरोपियों गिरफ्तार

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यापारी के बताए अनुसार तीनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई एंबुलेंस को भी बरामद कर लिया है, जो कि वारदात के बाद आरोपियों ने अमेरी के देवनगर में छुपा कर रखी थी. पुलिस कार्रवाई के वक्त तीनों आरोपी नंद कौशिक, अश्विनी कोशिक और दूज राम मेंडरा में बैठकर शराब पी रहे थे. फिलहाल आरोपियों से लुट की रकम बरामद नहीं हुई है.

बिलासपुर: देशभर में लॉकडाउन लगा है, इसके बावजूद आपराधिक गतिविधियां रूकने का नाम नहीं ले रही है. मामला बिलासपुर का हैं, जहां हिर्री के मुंडी कोल डिपो जा रहे एक कोयला व्यापारी पर एंबुलेंस सवार हमवारों ने लूट की नीयत से हमला कर दिया. व्यापारी इस दौरान किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाया. वहीं आरोपियों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए 30 हजार रूपए और 2 मोबाइल ले गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोयला व्यापारी पर हमला

तीस हजार रूपए और दो मोबाइल पार

दरअसल कोयला व्यापारी अपनी कार से हिर्री स्थित मुंडी कोल जा रहे थे. इसी दौरान मोंडरा के पास तीन एंबुलेंस सवार बदमाशों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. जब व्यापारी ने गाड़ी नहीं रोकी, तो पीछा करते हुए कार को ओवरटेक कर रूकवाया. वहीं बदमाशों को नीयत को भांप कर कोयला व्यापारी कार से उतरकर भागे और अपनी जान बचाई. वहीं आरोपियों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए कार में रखे हुए तीस हजार रूपए और दो मोबाइल लूट ले गए.

तीनों आरोपियों गिरफ्तार

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यापारी के बताए अनुसार तीनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई एंबुलेंस को भी बरामद कर लिया है, जो कि वारदात के बाद आरोपियों ने अमेरी के देवनगर में छुपा कर रखी थी. पुलिस कार्रवाई के वक्त तीनों आरोपी नंद कौशिक, अश्विनी कोशिक और दूज राम मेंडरा में बैठकर शराब पी रहे थे. फिलहाल आरोपियों से लुट की रकम बरामद नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.