बिलासपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "सरकार को लेकर जनता के बीच आक्रोश है. सरकार के नेता जनता का सामना करने की स्थिति में नहीं है. राज्य सरकार 2023-24 का बजट विधानसभा में पेश करने वाली है. इस बजट को लेकर जहां आम जनता की उम्मीदें बढ़ी हुई है. लेकिन बजट में इस बार भी जनता के लिए कुछ नहीं होने वाला. भूपेश सरकार चुनाव के दौरान अपने जन घोषणापत्र में जो वादे किए थे. पहले उसे ही पूरा कर ले. क्योंकि अब तक जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे अधूरे ही हैं. जनता आज भी उम्मीद लगाई हुई है कि उन्हें राज्य सरकार के किए वादे पूरे होंगे. जनता को कांग्रेस की सरकार इस बार भी छलने वाली है."
युवाओं को रोजगार के नाम पर छला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के नौजवानों के साथ अन्याय और अत्याचार हुआ है. पिछले 3-4 वर्षों से एक भी नियुक्ति नहीं हुई है. अब जब चुनाव नजदीक आ रहा है सरकार बोल रही है कि अगले बजट से बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान करेंगे. लेकिन छत्तीसगढ़ का नौजवान अब कांग्रेस सरकार के इस तरह की बातों में आने वाला नहीं है. राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात कह रही है. लेकिन रोजगार किसी को मिला होता तो आज राज्य में कोई बेरोजगार नहीं होता. लेकिन आज भी बेरोजगारों की बात करे तो पहले से ज्यादा बेरोजगार प्रदेश में है."
आरक्षण को लेकर राज्य सरकार को घेरा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आरक्षण को लेकर कहा कि "हम लगातार बोल रहे हैं कि भाजपा आरक्षण की पक्षधर है. राज्य सरकार आरक्षण को लेकर केवल राजनीति कर रही है. राज्य की कांग्रेस सरकार आरक्षण देने वाली नहीं बल्कि आरक्षण छीनने वाली सरकार है. राज्यपाल ने जो जानकारी मांगी है. सरकार वो जानकारी देना नहीं चाहती है. सरकार आज भी यही चाह रही है कि आनन-फानन में जैसे-तैसे वह कानून बन जाए और उच्च न्यायालय में जाकर फिर स्थगित हो जाए. आरक्षण को लेकर कांग्रेस की नियत ही खराब है. वह आरक्षण देना ही नहीं चाहते हैं."
"वायदों को 4 साल में भूपेश सरकार पूरा नहीं कर पाई" भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य सरकार के आगामी बजट के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "जो जन घोषणापत्र में वादे किए गए हैं. उन वायदों को 4 साल में राज्य की सरकार पूरा नहीं कर पाई है. अब जब सरकार जनता से भी मत मांग रही है. ऐसे में मेरा भी मत है कि बजट में शराबबंदी, स्व सहायता समूह का कर्ज माफ, गरीबों का आवास, बेरोजगारी भत्ता, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का भी प्रावधान करें. हालांकि, इस बजट में भी छत्तीसगढ़ की जनता को कुछ मिलने वाला नहीं है. इसकी उम्मीद नहीं है. फिर एक बार बजट के नाम पर सरकार केवल भ्रम फैलाने की कोशिश करेगी."
नेता प्रतिपक्ष के बेटे के मामले में हो रहा षड्यंत्र: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर लगे आरोप पर भी अरुण साव ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि "कथित पीड़िता और घटना जांजगीर की है. लेकिन उसकी एफआईआर रायपुर में हुई है. यह किसी न किसी षड्यंत्र की ओर इशारा करता है. हालांकि, हमें न्यायालय और कानून पर भरोसा है. कानून अपना काम करेगा साथ ही भाजपा भी ऐसे मामले में कोई कोताही बरतने वाली नहीं है. तथ्यों के विश्लेषण के साथ आने वाले दिनों में सब स्पष्ट हो जाएगा."