बिलासपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में सेना के एक जवान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पेंड्रा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है, मरवाही थाना क्षेत्र में रहने वाला जवान रुपलाल प्रजापति का पीड़िता के साथ प्रेम संबंध था, जवान की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में है, जवान छुट्टियों में पीड़िता से मिलता था, पीड़िता ने जब जवान से शादी की बात कही तो वह टालने लगा. इसके बाद पीड़िता ने थाने में जाकर जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज लिया है.
पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
इससे पहले भी पीड़िता के परिजन ने गांव में पंचायत लगाकर मामले की निपटारे की बात कही थी. जिसकी खबर लगते ही जवान ड्यूटी के लिए रवाना हो गया. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने जवान के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.