ETV Bharat / state

बिलासपुर एयरपोर्ट पर नए एप्रन निर्माण का काम शुरू, एक साथ खड़े हो सकेंगे दो विमान - Bilaspur MP Arun Saw

बिलासा देवी चकरभाठा एयरपोर्ट (Bilasa Devi Chakarbhatha Airport) (Bilasapur Airport) पर अब बड़ी विमानन कंपनियों के आने का रास्ता साफ होने वाला है. एयरपोर्ट में नए एप्रन निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. एप्रन बन जाने के बाद एयरपोर्ट पर एक ही समय में दो विमान खड़े हो सकेंगे. हालांकि प्रशासन का फोकस बड़े विमान उड़ान से पहले सुविधा विकसित करने पर है.

Bilasa Devi Chakarbhatha Airport
बिलासा देवी चकरभाठा एयरपोर्ट
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:08 PM IST

बिलासपुर: बिलासा देवी चकरभाटा एयरपोर्ट पर नए एप्रन निर्माण की शुरुआत हो गई है. एप्रन बन जाने के बाद एयरपोर्ट पर एक साथ दो विमान (हवाई जहाज) खड़े हो सकेंगे. कुछ समय पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से एक और एप्रन बनाने की मंजूरी मिली थी. अबतक एयरपोर्ट में एक ही एप्रन था जिससे एक ही हवाई जहाज के पार्किंग की व्यवस्था थी. अब एक और एप्रन बनेगा. यह एप्रन वर्तमान एप्रन से भी बड़ा होगा. एयरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार के लिए शासन से पहले ही 5 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है. यहां नया टर्मिनल भवन भी बनना है.

बिलासा देवी चकरभाठा एयरपोर्ट

छत्तीसगढ़ में 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर हो सकती है 12वीं की बोर्ड परीक्षा, देखें मंत्री ने क्या कहा

55 लाख रुपए की लागत से बन रहा नया एप्रन
बिलासा एयरपोर्ट से वर्तमान में 3सी लाइसेंस के साथ दो विमान का संचालन हो रहा है, लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूदा एप्रन यानी विमान खड़ा करने के लिए बनाए गए पार्किंग के डिजाइन में बड़ी तकनीकी खामी है. पर्याप्त जगह होने के बाद भी एप्रन का डिजाइन ऐसा है कि एक समय में एक विमान रनवे तक आ सकता है. दूसरा विमान खड़ा किया जा सकता है, लेकिन उसका रनवे तक आना मुश्किल होगा. ऐसे में जहां दूसरी विमानन कंपनियां भी बिलासा एयरपोर्ट से विमान चलाने की रुचि नहीं दिखा रही है. प्रशासन का फोकस बड़े विमान के उड़ान से पहले एयरपोर्ट पर सुविधा विकसित करने पर है. इसके लिए एयरपोर्ट में करीब 55 लाख रुपए की लागत से नए एप्रन निर्माण का काम शुरू किया गया है. इसके निर्माण से जहां एक साथ दो विमान खड़े हो सकेंगे. इसके साथ ही बड़ी विमान कंपनियों के भी आने का रास्ता भी खुलेगा.

सरगुजा में हाथियों का आतंक, तीन घरों को तोड़कर खा गए अनाज

4सी लाइसेंस के लिए देना चाहिए जोरः सांसद

बिलासपुर सांसद अरुण साव (Bilaspur MP Arun Saw) ने इससे आगे बढ़कर मौजूदा एयरपोर्ट को 4सी लाइसेंस के लिए तैयार करने शासन को काम करने पर जोर दिया है. सांसद का कहना है, आने वाले समय में बिलासपुर से अन्य महानगरों के लिए हवाई सुविधा की कई संभावनाएं हैं. जिसे देखते हुए सरकार को 4सी लाइसेंस के लिए तैयारी पर जोर देना चाहिए.

बिलासपुर: बिलासा देवी चकरभाटा एयरपोर्ट पर नए एप्रन निर्माण की शुरुआत हो गई है. एप्रन बन जाने के बाद एयरपोर्ट पर एक साथ दो विमान (हवाई जहाज) खड़े हो सकेंगे. कुछ समय पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से एक और एप्रन बनाने की मंजूरी मिली थी. अबतक एयरपोर्ट में एक ही एप्रन था जिससे एक ही हवाई जहाज के पार्किंग की व्यवस्था थी. अब एक और एप्रन बनेगा. यह एप्रन वर्तमान एप्रन से भी बड़ा होगा. एयरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार के लिए शासन से पहले ही 5 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है. यहां नया टर्मिनल भवन भी बनना है.

बिलासा देवी चकरभाठा एयरपोर्ट

छत्तीसगढ़ में 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर हो सकती है 12वीं की बोर्ड परीक्षा, देखें मंत्री ने क्या कहा

55 लाख रुपए की लागत से बन रहा नया एप्रन
बिलासा एयरपोर्ट से वर्तमान में 3सी लाइसेंस के साथ दो विमान का संचालन हो रहा है, लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूदा एप्रन यानी विमान खड़ा करने के लिए बनाए गए पार्किंग के डिजाइन में बड़ी तकनीकी खामी है. पर्याप्त जगह होने के बाद भी एप्रन का डिजाइन ऐसा है कि एक समय में एक विमान रनवे तक आ सकता है. दूसरा विमान खड़ा किया जा सकता है, लेकिन उसका रनवे तक आना मुश्किल होगा. ऐसे में जहां दूसरी विमानन कंपनियां भी बिलासा एयरपोर्ट से विमान चलाने की रुचि नहीं दिखा रही है. प्रशासन का फोकस बड़े विमान के उड़ान से पहले एयरपोर्ट पर सुविधा विकसित करने पर है. इसके लिए एयरपोर्ट में करीब 55 लाख रुपए की लागत से नए एप्रन निर्माण का काम शुरू किया गया है. इसके निर्माण से जहां एक साथ दो विमान खड़े हो सकेंगे. इसके साथ ही बड़ी विमान कंपनियों के भी आने का रास्ता भी खुलेगा.

सरगुजा में हाथियों का आतंक, तीन घरों को तोड़कर खा गए अनाज

4सी लाइसेंस के लिए देना चाहिए जोरः सांसद

बिलासपुर सांसद अरुण साव (Bilaspur MP Arun Saw) ने इससे आगे बढ़कर मौजूदा एयरपोर्ट को 4सी लाइसेंस के लिए तैयार करने शासन को काम करने पर जोर दिया है. सांसद का कहना है, आने वाले समय में बिलासपुर से अन्य महानगरों के लिए हवाई सुविधा की कई संभावनाएं हैं. जिसे देखते हुए सरकार को 4सी लाइसेंस के लिए तैयारी पर जोर देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.