ETV Bharat / state

पेंड्रा: हाथियों ने ली बुजुर्ग महिला की जान, 25 से 30 हाथियों का दल पहुंचा पेंड्रा

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 8:07 AM IST

पेंड्रा में हाथियों ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि जंगल के रास्ते 25 से 30 हाथियों का दल पेंड्रा पहुंचा है

25 से 30 हाथियों का दल पहुंचा पेंड्रा

बिलासपुर: पेंड्रा में एक बार फिर हाथियों ने आतंक मचाया है. हाथियों ने यहां एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली. हादसे में बुजुर्ग महिला के साथ एक 4 साल की बच्ची भी थी, जो सुरक्षित है. हाथियों के हमले के दौरान घर के अन्य सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे.

25 से 30 हाथियों का दल पहुंचा पेंड्रा

मामला मरवाही वन मंडल के पेंड्रा परिक्षेत्र का है, जहां अमारू गांव के जंगल में 25 से 30 हाथियों का दल पहुंचा है. जो जंगल के रास्ते में पड़ने वाले गावों में उत्पात मचा रहा है. हाथियों के दल ने दमदम गांव से गुजरने के दौरान एक घर पर हमला कर दिया. हाथियों के हमले में घर में मौजूद एक महिला की जान चली गई. वहीं बाकी लोग किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे.

4 साल की बच्ची बाल-बाल बची
बुजुर्ग महिला के साथ 4 साल की बच्ची भी थी. जो हाथियों के हमले के दौरान दूर जा गिरी. जिससे वो बच गई, लेकिन हाथियों ने बुजुर्ग महिला बेरहमी से कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात कर तत्काल मुआवजा राशि देने के साथ मदद का आश्वासन भी दिया.

बिलासपुर: पेंड्रा में एक बार फिर हाथियों ने आतंक मचाया है. हाथियों ने यहां एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली. हादसे में बुजुर्ग महिला के साथ एक 4 साल की बच्ची भी थी, जो सुरक्षित है. हाथियों के हमले के दौरान घर के अन्य सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे.

25 से 30 हाथियों का दल पहुंचा पेंड्रा

मामला मरवाही वन मंडल के पेंड्रा परिक्षेत्र का है, जहां अमारू गांव के जंगल में 25 से 30 हाथियों का दल पहुंचा है. जो जंगल के रास्ते में पड़ने वाले गावों में उत्पात मचा रहा है. हाथियों के दल ने दमदम गांव से गुजरने के दौरान एक घर पर हमला कर दिया. हाथियों के हमले में घर में मौजूद एक महिला की जान चली गई. वहीं बाकी लोग किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे.

4 साल की बच्ची बाल-बाल बची
बुजुर्ग महिला के साथ 4 साल की बच्ची भी थी. जो हाथियों के हमले के दौरान दूर जा गिरी. जिससे वो बच गई, लेकिन हाथियों ने बुजुर्ग महिला बेरहमी से कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात कर तत्काल मुआवजा राशि देने के साथ मदद का आश्वासन भी दिया.

Intro:cg_bls_02_hathi_avb_CGC10013

बिलासपुर पेंड्रा में हाथी का आतंक देखने को मिला जहां एक बुजुर्ग महिला की हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया वही हादसे में 4 साल की बच्ची हाथी के चपेट में आने से बाल-बाल बच गई साथ ही आनन फानन में परिवार के अन्य सदस्यों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई वही घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।Body:cg_bls_02_hathi_avb_CGC10013

दरअसल पूरा मामला मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र का है जहां अमारू गांव के जंगल में 25 से 30 हाथियों का दल पहुंचा और देर रात हाथियों का दल जंगल के रास्ते दमदम गांव के रवन टोला इलाके में गांव के नजदीक पहुंच गया हाथियों का दल गांव के बाड़ी में उत्पात मचा रहा था इसी दौरान एक हाथी झुंड से भटक कर बत्ती बाई चौधरी के घर पहुंच गया और दरवाजे को जोर जोर से धक्का मारने लगा घर के सदस्यों ने आवाज सुनकर जैसे ही दरवाजा खोला हाथी से उनका सामना हो गया और परिवार के सभी सदस्य आनन-फानन में घर से भागने लग गए वही घर की बुजुर्ग महिला अपने साथ बच्ची को रख हाथी से दूर भागने लग गई इसी दौरान बुजुर्ग महिला पर हाथी ने हमला कर दिया हमले से गोद में रखी बच्ची दूर फेंका गई और महिला वही गिर पड़ी जिससे हाथी ने बुजुर्ग महिला को कुचल कर मार डाला वही बच्ची इस हादसे में बाल-बाल बची .. घर में अन्य सदस्यों ने झुप कर तो कुछ लोग घर से भागकर अपनी जान बचाई वही हादसे के बाद वन विभाग और प्रशासन मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात की साथ परिवार जनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है । Conclusion:cg_bls_02_hathi_avb_CGC10013

बाईट 1 - महेश कुमार ...परिजन
बाईट 2 - अमिता गुप्ता एसडीओ वन विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.