ETV Bharat / state

बिलासपुर: आत्महत्या करने के लिए पानी टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग, पुलिस ने सुरक्षित उतारा

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 8:53 PM IST

बिलासपुर में एक बुजुर्ग आत्महत्या करने के प्रयास से पानी टंकी पर चढ़ गया, जिसे पुलिस ने सुरक्षित नीचे उतार लिया.

Elderly climbed water tank in Bilaspur
पानी टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग

बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की बन्नाक चौक स्थित पानी टंकी पर चढ़कर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. इसकी वजह बेटे-बहू से नाराज होना बताया जा रहा है. बुजुर्ग का नाम प्रदीप पांडेय बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक प्रदीप पांडेय अपने बेटे और बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहता था. बुजुर्ग ने अपनी बहू पर चरित्रहीनता का आरोप लगाया है और इसी आधार पर रिपोर्ट लिखना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उनके अनुसार रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला पहले से न्यायालय में है. लिहाजा पुलिस इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती.

पढ़ें- बिलासपुर: सीएम भूपेश का बिलासपुर दौरा, कृषि बिल के मुद्दे पर केंद्र पर साधा निशाना

1 घंटे तक चलता रहा ड्रामा

इस बात से नाराज होकर प्रदीप पांडेय पानी की टंकी पर चढ़ गया और उसने आत्महत्या करने की बात कही और टंकी से उतरने से मना कर दिया. सिरगिट्टी थाना पुलिस ने बुजुर्ग को काफी समझाने-बुझाने के बाद नीचे उतारा, जिसके बाद पुलिस ने हिदायत देते हुए उसे सकुशल घर भेज दिया. यह ड्रामा करीब 1 घंटे तक चलता रहा. इसे देखने के लिए पानी टंकी के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई.

बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की बन्नाक चौक स्थित पानी टंकी पर चढ़कर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. इसकी वजह बेटे-बहू से नाराज होना बताया जा रहा है. बुजुर्ग का नाम प्रदीप पांडेय बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक प्रदीप पांडेय अपने बेटे और बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहता था. बुजुर्ग ने अपनी बहू पर चरित्रहीनता का आरोप लगाया है और इसी आधार पर रिपोर्ट लिखना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उनके अनुसार रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला पहले से न्यायालय में है. लिहाजा पुलिस इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती.

पढ़ें- बिलासपुर: सीएम भूपेश का बिलासपुर दौरा, कृषि बिल के मुद्दे पर केंद्र पर साधा निशाना

1 घंटे तक चलता रहा ड्रामा

इस बात से नाराज होकर प्रदीप पांडेय पानी की टंकी पर चढ़ गया और उसने आत्महत्या करने की बात कही और टंकी से उतरने से मना कर दिया. सिरगिट्टी थाना पुलिस ने बुजुर्ग को काफी समझाने-बुझाने के बाद नीचे उतारा, जिसके बाद पुलिस ने हिदायत देते हुए उसे सकुशल घर भेज दिया. यह ड्रामा करीब 1 घंटे तक चलता रहा. इसे देखने के लिए पानी टंकी के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.