बिलासपुर: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर विदेश मंत्री से बस्तर संभाग में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की मांग की थी. केंद्र सरकार ने अमित जोगी की मांग मानते हुए जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का ऐलान किया है. मांग पूरी होने पर अमित जोगी ने पीएम मोदी का आभार प्रकट किया है.
अमित जोगी ने ETV भारत से कहा कि, 'बीते दिनों उन्होंने विदेश मंत्री को ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था बस्तरवासियों को पासपोर्ट केंद्र नहीं होने के कारण, उन्हें 300 से 600 किलोमीटर की दूरी तय कर रायपुर आना पड़ता है. उस पर उनका सकारात्मक जवाब आया है'.
पढ़ें : बस्तर दशहरा : बस्तर से गायब हुआ साल का पेड़, रथ के लिए लकड़ी खोज रहे कारीगर
विदेश मंत्री ने लिया संज्ञान
मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद संज्ञान लिया और कहा कि कुछ तकनीकी काम होने के बाद जगदलपुर में जल्द पासपोर्ट सेवा केंद्र खोल दिया जाएगा और बस्तरवासियों को रायपुर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.