बिसालपुर : लोकसभा चुनाव के आते ही भाजपा और कांग्रेस के बीच अब जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी आम चुनाव के लिए मोर्चा खोल दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान अमर अग्रवाल ने बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव पर तंज कसते करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री पर निर्भर हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस मुख्यमंत्री पर निर्भर है. दरअसल बिलासपुर सीट से भाजपा कैंडिडेट को अमर अग्रवाल का बेहद नजदीकी माना जा रहा है.
इस तरह बिलासपुर की लड़ाई में अमर के कैंडिडेट बनाम भूपेश के कैंडिडेट होते दिख रहा है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश मंगलवार को अटल श्रीवास्तव के नामांकन दाखिल में मौजूद रहेंगे.