बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सचिव रहे अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के मामले में कोर्ट में सोमवार को बहस अधूरी रह गई है. हालांकि हाईकोर्ट ने यास्मीन सिंह के मामले में पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि उनके खिलाफ आपराधिक मामलों में शासन कार्रवाई कर सकता है.
दरअसल, कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए यास्मीन सिंह की संविदा नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. वहीं अमन सिंह के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर रोक लगाने से कोर्ट ने फिलहाल इनकार कर दिया है. मामले में सुनवाई अभी जारी है. मामले की अगली सुनवाई अब 27 फरवरी को तय की गई है.