बिलासपुर : पत्रकारों के साथ आए दिन हो रहे अत्याचार और अन्य समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने मस्तूरी क्षेत्र के पत्रकारों के साथ गुरुवार को बिलासपुर में सामान्य बैठक की. इस बैठक में शासन-प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों की ओर से पत्रकारों को प्रताड़ित करने और झूठे मामलों में फंसाने और अभद्र व्यवहार को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर चर्चा की गई. बिलासपुर में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को अवगत कराने के साथ-साथ राजधानी के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की रणनीति बनाई.
पत्रकार कमल शुक्ला के समर्थन में 2 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को रायपुर में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था, जिसमें मस्तूरी क्षेत्र के भी कई पत्रकार शामिल थे. जानकारी के मुताबिक अब उन पत्रकारों को शासन प्रशासन के कुछ अधिकारी-कर्मचारी मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहे हैं. मस्तूरी के पत्रकारों का आरोप है कि उन्हें लगातार धमकी मिल रही है. पत्रकारों का कहना है कि किसी के साथ अभद्र व्यवहार तो किसी को देख लेने की बात कहते हुए झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें: मरवाही का महासमर: वोटिंग से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, दो पूर्व प्रत्याशियों ने थामा कांग्रेस का हाथ
पत्रकारों का आरोप है कि क्षेत्र के कुछ जवाबदार अधिकारी अपने पक्ष में झूठे खबर लगवाने के नाम से पत्रकारों पर दबाव बना रहे हैं और खबर नहीं लगाने पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने मस्तूरी क्षेत्र के पत्रकारों के साथ आवश्यक बैठक लेकर रणनीति तैयार की.