ETV Bharat / state

चंद्रिका तिवारी की मौत की न्यायिक जांच हो: अजीत जोगी

मरवाही में बीजेपी कार्यकर्ता चंद्रिका तिवारी की पुलिस हिरासत में मौत मामले में सियासत तेज हो गई है.

Ajit Jogi
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 5:44 PM IST

बिलासपुर: मरवाही में पुलिस कस्टडी में हुई चंद्रिका तिवारी की मौत मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो और मरवाही विधायक अजीत जोगी प्रेस कांफ्रेंस कर में न्यायिक जांच और पीड़ित परिवार को 15 लाख की सहायता राशि के साथ ही, थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है.

Ajit Jogi


'पुलिस कर रही लीपापोती'
जोगी का आरोप है कि 'चंद्रिका तिवारी की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है, जबकि प्रशासन फर्जी दस्तावेजों के सहारे पूरे मामले में लीपापोती कर रहा है'. जोगी ने कहा कि, 'चंद्रिका तिवारी की जमानत प्रशासन ने दोपहर दो बजे बताया है जबकि इस दौरान न्यायालय में तहसीलदार मौजूद नहीं थे'.


जमानतदार ने नहीं दी जमानत
जनता कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि 'जमानतदार ने भी जमानत नहीं ली है, तब भी प्रशासन फर्जी दस्तावेज के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में मौत होना नहीं बता रहा है.


कोर्ट में याचिका दाखिल करने की कही बात
अजित जोगी ने मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल करने की भी बात कही. बता दें कि, जोगी ने गुरुवार को चंद्रिका राय के परिवारवालों से भी मुलाकात की थी.

बिलासपुर: मरवाही में पुलिस कस्टडी में हुई चंद्रिका तिवारी की मौत मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो और मरवाही विधायक अजीत जोगी प्रेस कांफ्रेंस कर में न्यायिक जांच और पीड़ित परिवार को 15 लाख की सहायता राशि के साथ ही, थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है.

Ajit Jogi


'पुलिस कर रही लीपापोती'
जोगी का आरोप है कि 'चंद्रिका तिवारी की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है, जबकि प्रशासन फर्जी दस्तावेजों के सहारे पूरे मामले में लीपापोती कर रहा है'. जोगी ने कहा कि, 'चंद्रिका तिवारी की जमानत प्रशासन ने दोपहर दो बजे बताया है जबकि इस दौरान न्यायालय में तहसीलदार मौजूद नहीं थे'.


जमानतदार ने नहीं दी जमानत
जनता कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि 'जमानतदार ने भी जमानत नहीं ली है, तब भी प्रशासन फर्जी दस्तावेज के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में मौत होना नहीं बता रहा है.


कोर्ट में याचिका दाखिल करने की कही बात
अजित जोगी ने मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल करने की भी बात कही. बता दें कि, जोगी ने गुरुवार को चंद्रिका राय के परिवारवालों से भी मुलाकात की थी.

Intro:12.04_CG_MUKESH_BLS_JOGI_PC_AVB

बिलासपुर मरवाही में पुलिस अभिरक्षा में हुए चंद्रिका तिवारी की मौत मामले में आज मरवाही विधायक अजीत जोगी प्रेस कांफ्रेंस कर मामले में न्यायिक जांच और पीड़ित परिवार को 15 लाख की सहायता राशि के साथ थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है।

मरवाही में हुए चंद्रिका तिवारी की पुलिस अभिरक्षा मे मौत मामले में सियासत थमने का नाम नही ले रहा है कल मरवाही विधायक अजीत जोगी पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की और आज गौरेला में अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले में न्यायिक जांच की मांग के साथ पीड़ित परिवार को 15 लाख की सहायता राशि दिए जाने की भी मांग की है वही जोगी ने मामले में घटना दिवस के दिन थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलबिंत किये जाने की मांग की है वही जोगी ने शासन के द्वारा बनाए गई जांच टीम पर भी न्याय न मिलने का आरोप नही लगाया है और वे मामले को गंभीर बतलाते हुए चंद्रिका तिवारी मौत मामले में न्यायिक जांच की मांग की है अजित जोगी का आरोप है कि चंद्रिका तिवारी की मौत पुलिस अभिरक्षा में हुई है जबकि प्रशासन फर्जी दस्तावेजों के सहारे पूरे मामले में लीपापोती कर रही है ..चंद्रिका तिवारी की जमानत प्रशासन ने दोपहर 2 बजे बताया है जबकि इस दौरान न्यायालय में तहसीलदार उपस्थित नही थे साथ पीड़ित के जमानतदार ने भी जमानत नही ली है तब भी प्रशासन फर्जी दस्तावेज के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में मौत होना नही बता प्रशासन पूरे मामले में लीपापोती कर रही है इस मामले में अजित जोगी ने न्याय के लिये कोर्ट में रीट पिटीशन दाखिल करने के लिये भी बात कही है।

बाइट अजीत जोगी की कई पार्ट में है।

Body:12.04_CG_MUKESH_BLS_JOGI_PC_AVBConclusion:12.04_CG_MUKESH_BLS_JOGI_PC_AVB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.