ETV Bharat / state

राजमेरगढ़ पहुंचे जोगी, कहा- जल्द होगा कॉटेज का कायाकल्प - धान खरीदी

अजीत जोगी छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सबसे ऊंची चोटी राजमेरगढ़ पहुंचे. उन्होंने राजमेरगढ़ में बने कॉटेज का जायजा लिया. साथ ही राजमेरगढ़ की स्थिति को ठीक करने की बात कही.

अजीत जोगी पहुंचे राजमेरगढ़
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 7:32 PM IST

बिलासपुर: जेसीसी-जे प्रमुख अजीत जोगी पेंड्रा के राजमेरगढ़ में एक दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान जोगी ने कहा कि राजमेरगढ़ एक पर्यटक स्थल है. यहां 'मेरे कार्यकाल में जो कॉटेज बनाए गए थे, वो आज भी अधूरे हैं. राजमेरगढ़ की स्थिति जल्द ठीक कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार पर भी निशाना साधा.

दरअसल, अजीत जोगी और अमित जोगी छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सबसे ऊंची चोटी राजमेरगढ़ पहुंचे थे. जहां पर अपने शासनकाल में बनाए गए अमरकंटक की तर्ज पर कॉटेज के आधे-अधूरे काम को देखा. राजमेरगढ़ में जो पर्यटकों के लिए कॉटेज बनाए गए थे. वो आज खंडहर में तब्दील हो रहे हैं, जिन्हें जल्द पूरा कराने की बात कही.

कांग्रेस ने किया सांसद के परिवार को परेशान

जोगी ने कांग्रेस की ओर से भाजपा सांसदों के आवास घेरने के मामले में कहा कि 'आंदोलन का विरोध नहीं करते, लेकिन कांग्रेस ने सूने आवास घेरा है. सांसद के परिवार को बेवजह परेशान करना ठीक नहीं है. गांधीजी ने आंदोलन का रास्ता दिखाया है, जिसको प्रदर्शन करना है. वो उनके कार्यालय में जाकर प्रदर्शन करे'.

'किसानों को उठाना पड़ेगा नुकसान'
जोगी ने धान खरीदी की तारीख को लेकर भी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि 'किसानों की धान खरीदी में देरी होना मतलब की बिचौलियों को फायदा पहुंचाना है. जोगी ने कहा कि भूपेश बघेल के लिए गए गलत निर्णय के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा'.

बिलासपुर: जेसीसी-जे प्रमुख अजीत जोगी पेंड्रा के राजमेरगढ़ में एक दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान जोगी ने कहा कि राजमेरगढ़ एक पर्यटक स्थल है. यहां 'मेरे कार्यकाल में जो कॉटेज बनाए गए थे, वो आज भी अधूरे हैं. राजमेरगढ़ की स्थिति जल्द ठीक कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार पर भी निशाना साधा.

दरअसल, अजीत जोगी और अमित जोगी छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सबसे ऊंची चोटी राजमेरगढ़ पहुंचे थे. जहां पर अपने शासनकाल में बनाए गए अमरकंटक की तर्ज पर कॉटेज के आधे-अधूरे काम को देखा. राजमेरगढ़ में जो पर्यटकों के लिए कॉटेज बनाए गए थे. वो आज खंडहर में तब्दील हो रहे हैं, जिन्हें जल्द पूरा कराने की बात कही.

कांग्रेस ने किया सांसद के परिवार को परेशान

जोगी ने कांग्रेस की ओर से भाजपा सांसदों के आवास घेरने के मामले में कहा कि 'आंदोलन का विरोध नहीं करते, लेकिन कांग्रेस ने सूने आवास घेरा है. सांसद के परिवार को बेवजह परेशान करना ठीक नहीं है. गांधीजी ने आंदोलन का रास्ता दिखाया है, जिसको प्रदर्शन करना है. वो उनके कार्यालय में जाकर प्रदर्शन करे'.

'किसानों को उठाना पड़ेगा नुकसान'
जोगी ने धान खरीदी की तारीख को लेकर भी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि 'किसानों की धान खरीदी में देरी होना मतलब की बिचौलियों को फायदा पहुंचाना है. जोगी ने कहा कि भूपेश बघेल के लिए गए गलत निर्णय के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा'.

Intro:cg_bls_01_jogi_avb_CGC10013

बिलासपुर पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी पेंड्रा प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित अमरकंटक से ऊंचे पर्यटक स्थल राज मेरगण पहुंचे जहां पर उनके कार्यकाल में अधूरे पड़े कॉटेज अधूरे होने के मामले में जल्द प्रयास कर उन्हें पूरा कराने की बात कही साथ ही सांसदों के आवास घेरने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकारों से कई मुद्दे पर चर्चा की


Body:cg_bls_01_jogi_avb_CGC10013



पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पेंड्रा प्रवास पर पहुंचे जहां वे अमित जोगी के साथ छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित सबसे ऊंची चोटी राज में रगड़ पहुंचे जहां पर जोगी शासनकाल में बनाए गए अमरकंटक के तर्ज पर कॉटेज के आधे अधूरे काम को देखा और उसे जल्द पूरा कराने का प्रयास करने की बात कही वहीं जोगी ने कांग्रेस के द्वारा भाजपा सांसदों के आवास घेरने के मामले में कहा कि आंदोलन का विरोध नहीं करते पर किसी का आवास घेरने को गलत बताया कहा कि घर में उनका परिवार है मां है बहन है उन्हें बेवजह परेशान करना ठीक नहीं गांधी जी के आंदोलन का रास्ता दिखाया है जिसने प्रदर्शन करना है वे उनके कार्यालय जाकर प्रदर्शन करें वही जोगी ने धान खरीदी की तारीख को लेकर भी इजाजत लाया और समय सीमा को गलत ठहराते हुए उसे घातक बतलाया जोगी की मानें तो इस फैसले से बिचौलियों को फायदा होगा जोगी की मानें तो भूपेश बघेल के द्वारा लिए गए गलत निर्णय के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा वहीं केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 हटाने के बाद अब कॉमन सिविल कोड लागू करने के मामले में जोगी ने कहा कि अगर कॉमन सिविल कोड बनेगा भी तो उसके कई हिस्से होंगे फिलहाल जब तक इसकी घोषणा नहीं होती तब तक उस पर टिप्पणी से जोगी ने इनकार किया


Conclusion:cg_bls_01_jogi_avb_CGC10013


बाइट अजीत जोगी सुप्रीमो जेसीसीजे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.