बिलासपुर: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने क्षतिग्रस्त पुल की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. साथ ही मरवाही के भर्रीढांड से पीपरडोल पहुंच मार्ग को बंद करवा दिया है, ताकि लोगों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे. सोननदी पर बने बने पुल के दोनों ओर गड्ढे खोदकर यातायात पूरी तरह बंद करवा दिया है. मामला मरवाही इलाके का है.
बलौदाबाजार: सिस्टम ने अधूरा छोड़ा पुल का निर्माण, गांववाले जुगाड़ से कर रहे बेड़ा पार
दरअसल, पीपरडोल होते हुए मरवाही को जोड़ने वाली सड़क पर बने पुल दो साल पहले टूट गया था. पुल का हिस्सा अपनी जगह पर दो फीट नीचे की ओर बैठ गया है. पुल पूरी तरह धरासाई तो नहीं हुआ है, लेकिन खबर दिखाने के बाद एक बड़ा हादसा होने से बच गया. लोग बिना रोक टोक के जान जोखिम में डालकर पुल पार करते थे, लेकिन अब प्रशासन ने रोक लगा दिया है.
न सड़क है, न पुल, प्रशासन नहीं लेता सुध, तो इन गांववालों ने ही बदली तस्वीर
पुल को जल्द बनवाने की मांग कर रहे स्थानीय
वहीं मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुल की ओर न प्रशासन ध्यान दे रहा है, न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि बनवाने की पहल कर रहे हैं. ऐसे में लोग टूटे पुल से ही नदी पार करने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि यातायात पूरी तरह से बंद होने से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ेगी. इसके साथ ही लोग पुल को जल्द बनवाने की मांग कर रहे हैं.