बिलासपुर: त्योहार के सीजन में रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है. इसे देखते हुए दिवाली और छठ के सीजन में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए यह पहल की है
रेलवे प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जुटा हुआ है. एसईसीआर से चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. दुर्ग-छपरा- दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा, दुर्ग से 18 नवंबर से 30 नवंबर तक और छपरा से 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रदान की जा रही है.
रेल यात्रियों के लिए सुविधा
इसी तरह भोपाल से दुर्ग- भोपाल स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है. दुर्ग से 17 नवंबर से 22 नवंबर तक और भोपाल से 18 नवंबर से 23 नवंबर तक दी जाएगी. वहीं कोरबा से चलकर अमृतसर तक जाने वाली बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है. कोरबा से 17 नवंबर से 24 नवंबर और भोपाल से 20 नवंबर से 27 नवंबर तक दिए जाने का निर्णय लिया गया है.