ETV Bharat / state

बिलासपुर: बीच सड़क पर कट्टा दिखाकर युवक से लूट - टीआई आर चौबे

बिलासपुर के खपरी गांव में बाइक पर सवार तीन युवक एक युवक से कट्टे की नोंक पर बैग छीनकर फरार हो गए. तीनों युवक अपना मुंह गमछे से ढंक रखे थे.

कट्टे की नोक पर लूट की वारदात, बैग लेकर भागा तीन आरोपी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 7:42 PM IST

बिलासपुर: जिले में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में खपरी गांव के बरदही मोड़ पर अज्ञात लोगों ने कट्टे की नोंक पर एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

बीच सड़क पर कट्टा दिखाकर युवक से लूट

बताया जा रहा है, ग्रामीण केदार नाथ कौशिक अपने बाइक पर सवार होकर बिलासपुर की ओर जा रहा था, तभी जारोधा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा एक बाइक पर तीन अज्ञात बदमाश आए और युवक केदार के गाड़ी को रोक लिया. इसके बाद केदार कौशिक को कट्टा दिखाकर उसका बैग लेकर फरार हे गए.

कट्टा दिखाकर लूट की वारदात
लूट के बाद वहां मौजूद एक युवक ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन लुटेरा भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है आरोपी नगोई गांव की ओर भागा है. इधर मामले में टीआई आर चौबे ने कहा कि उन्हें वारदात की जानकारी मिली है. मामले में वे जांच कर रहे हैं.

बिलासपुर: जिले में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में खपरी गांव के बरदही मोड़ पर अज्ञात लोगों ने कट्टे की नोंक पर एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

बीच सड़क पर कट्टा दिखाकर युवक से लूट

बताया जा रहा है, ग्रामीण केदार नाथ कौशिक अपने बाइक पर सवार होकर बिलासपुर की ओर जा रहा था, तभी जारोधा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा एक बाइक पर तीन अज्ञात बदमाश आए और युवक केदार के गाड़ी को रोक लिया. इसके बाद केदार कौशिक को कट्टा दिखाकर उसका बैग लेकर फरार हे गए.

कट्टा दिखाकर लूट की वारदात
लूट के बाद वहां मौजूद एक युवक ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन लुटेरा भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है आरोपी नगोई गांव की ओर भागा है. इधर मामले में टीआई आर चौबे ने कहा कि उन्हें वारदात की जानकारी मिली है. मामले में वे जांच कर रहे हैं.

Intro:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खपरी के बरदही मोड़ में कट्टे की नोक पर अज्ञात लोगों ने लूट को अंजाम दिया। Body:जानकारी के अनुसार ग्रामीण केदार नाथ कौशिक पिता रामाधार कौशिक उम्र 50 वर्ष अपने मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 10 ईजी 8575 से बिलासपुर से तखतपुर आ रहा था। तभी वह जारोधा दुर्गा मंदिर के पास पहुँचा हि था। की बिलासपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल में तीन युवक केदार के गाड़ी को रुकवा लिया और चाकू को अड़ाकर कर तीन युवकों ने लूट की केदार कौशिक के बैग में तीन ऋण पुस्तिका 3 पासबुक था। सूत्र का कहना है कि मोटरसाइकिल में तीन युवक मुंह में भगवा गमछा लपेट कर आए थे और उनके मोटरसाइकिल का नंबर नहीं था वह ग्रामीण को चाकू अड़ाकर बैग को लूट कर भाग गए। वहीं लूटने वाला का पीछा खैरी का एक निवासी उनका पीछा किया, लेकिन लुटेरा नगोई गांव की ऒर भाग गया। वहींकेदार कौशिक पीएचई विभाग मुंगेली में पदस्थ है ।Conclusion:टी आई r chaubey तखतपुर ने इस विषय पूर्ण जानकारी देने में कहा अभी सूचना मिली है 1 घण्टे में पूरी जानकारी मिलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.