गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (Gourela Pendra Marwahi) जिले की गौरेला पुलिस को (gorela police action) बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा के 11वीं बटालियन कॉलोनी में चोरी
ये है पूरा मामला
सात दिसंबर को थाना पेण्ड्रा क्षेत्र के रहने वाले नाबालिग के परिजन थाना गौरेला पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. कुछ दिन पहले वो लोग अपनी नाबालिग बेटी के साथ अपने एक रिश्तेदार के घर ग्राम मंदपुर में सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. उनकी नाबालिग लड़की से लालपुर का रहने वाला रवि राठौर पिता दिनेश राठौर ने शादी का झांसा देकर रेप किया. आरोपी ने ये कहते घटना को आरोपी ने तब अंजाम दिया था. जब नाबालिग अपने रिश्तेदार के घर के कमरे में अपना कपड़ा बदल रही थी, उसी समय आरोपी कमरे के दरवाजे को धक्का देकर अंदर घुस गया और कमरे को अंदर से बंद कर नाबालिग के द्वारा विरोध करने के बावजूद शादी करने की बात कहते हुए दुष्कर्म किया. उसके बाद वहां से भाग निकला.
गौरेला पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी रवि राठौर के ठिकाने पर दबिश देते हुए उसे पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.