बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के सभी स्थानों पर ग्रामीणों को सहायता पहुंचाने के लिए पुलिस ने 112 नंबर की व्यवस्था की गई है. किसी भी हादसे और घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर तत्काल पहुंचती है. व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष प्रयास भी कर रही है.
पुलिस की मदद लोगों को नहीं आ रही रास
पुलिस सहायता डायल 112 के बाद भी कुछ लोगों को यह सुविधा रास नहीं आ रही है. मामला चकरभाटा थाना का है, जहां डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी और अटेंडर को व्यक्ति बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था. फोन कर डायल 112 के पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करता था. लगातार चल रहे इस क्रम के बाद परेशान पुलिसकर्मियों ने इसकी शिकायत थाना चकरभाठा में दर्ज कराई. हरकत में आई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- इस पुलिसकर्मी की पेंटिंग्स ने बदल दिया थानों का रंगरूप
पुलिस को परेशान कर रहा अज्ञात व्यक्ति
पुलिस सहायता 112 पर एक अज्ञात व्यक्ति बार-बार फोन कर पुलिस को परेशान कर रहा था. पुलिस ने फोन करने वाले शख्स के मोबाइल को ट्रेस किया. साइबर सेल के जरिए मोबाइल की लोकेशन रहेंगी गांव में ट्रेस की गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दीपक सिंह परिहार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को अनुविभागीय दंडाधिकारी बिल्हा के समक्ष पेश किया.