बिलासपुर: प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि जेल में रहने के बावजूद वे अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला बिलासपुर में सामने आया. जहां चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मामले में हैरान करने वाली बात ये है आरोपी पहले से ही सजायाफ्ता कैदी है और सेंट्रल जेल में बंद है. जेल से ही आरोपी ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड किया था.
जेल से वीडियो किया था अपलोड
सिविल लाइन पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी वायरल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को मामले में त्रिलोचन देवांगन के बारे में पता चला. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि 10 फरवरी को त्रिलोचन देवांगन केंद्रीय जेल बिलासपुर में सजा काट रहा है. जेल का ही कंप्यूटर संचालित करते हुए उसने जेल के लैंडलाइन नंबर से ही चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड किया था.
बिलासपुरः क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर कांस्टेबल के साथ की मारपीट
फिलहाल पुलिस ने आरोपी त्रिलोचन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी के पास से संबंधित सामग्री भी जब्त कर ली गई है.