बिलासपुर: मस्तूरी थाना क्षेत्र में हत्या का आरोपी गुरुवार को कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसे शुक्रवार को सिविल लाइन पुलिस ने उसके ससुराल से धर दबोचा है. दरअसल मस्तूरी थाना क्षेत्र के एक मामले में छन्नू उर्फ परमेश्वर को जेल पुलिस सुनवाई के लिए गुरुवार को सुनवाई के कोर्ट लाई थी.
आरोपी पेशी खत्म होने के बाद वापस लौटते वक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस मामले में सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी आला अफसरों को दी थी, जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस की टीम ने कैदी की तलाश में शहर के कई ठिकानों जैसे, रेलवे स्टेशन, उसलापुर, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, तिफरा, मस्तूरी, कोनी में रातभर दबिश देती रही, लेकिन रात में आरोपी का कोई पता नहीं चला.
ससुराल से गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के घर जाकर उसके परिजन से पूछताछ की, इसी दौरान पुलिस को पता लगा कि, आरोपी के कोनी थाना क्षेत्र के बिरकोना में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने उसके ससुराल घर में दबिश दी और परमेश्वर को ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.
कई मामलों में है आरोपी
आरोपी पहले भी कुछ मामलों में आरोपी है. थाना मस्तूरी में छोटी मोटी कार्रवाई में उसपर चालान भी हुआ है. सिविल लाइन पुलिस की मुस्तैदी से वह बाहर भाग पाने में सफल नहीं हो पाया. उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.