बिलासपुर: पुलिस ने तिरुअनंतपुरम-कोरबा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हुई चांदी के जेवरात की लूट का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने 36 लाख 86 हजार रुपए के चांदी चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.
दरअसल, 28-29 जून की रात सेलम निवासी एम सेंथिल कुमार तिरुअनंतपुरम कोरबा सुपर फास्ट ट्रेन से चांपा आ रहा था, जैसे ही गाड़ी अकलतरा स्टेशन पहुंची तो दो अज्ञात लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर पहले व्यापारी सेंथिल कुमार के बैग को चोरी का होना बताकर ट्रेन से नीचे उतार दिया.
दो पुलिसकर्मी भी थे शामिल
ट्रेन से नीचे उतारने के बाद दोनों आरोपी मौका देखकर चांदी से भरा बैग को लेकर फरार हो गए, जिसकी जानकारी प्रार्थी के द्वारा चांपा चौकी में दी गई. जीआरपी ने जब मामले की जांच शुरू की तो खुलासा हुआ कि मामले में कोरबा में पदस्थ दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस सुनियोजित तरीके से आरोपियों तक पहुंची और परमानंद सोनी, राजा जगत, विजय कुमार मरावी और रामावतार जगत नाम के शख्स को गिरफ्तार कर 97 किलो चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं, जिनकी कीमत करीब 36 लाख 86 हजार रुपए बताई जा रही है.