गौरेला पेंड्रा मरवाही: (Accident in Pathri village of Marwahi) गौरेला पेंड्रा मरवाही के पथरी गांव में हादसा हो गया (gaurela pendra marwahi news). तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई (children died drowning in pond of Pathri village). घटना की सूचना पर मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को तालाब से निकाला गया और उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पथरी गांव में मातम है.
पथरी गांव में हादसा: यह हादसा मरवाही थाना क्षेत्र के पथरी गांव के बहुताडोल इलाके में हुआ. तुलसी सिंह के बच्चों की इस हादसे मे मौत हो गई. तुलसी सिंह पेशे से किसान हैं. वह सुबह अपनी पत्नी के साथ खेत चले गए थे. घर में उनके तीन बच्चे थे. जिसमें दो बेटी और एक बेटा था. तीनों तालाब में नहाने चले गए. जहां यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों का आतंक, दो लोगों की मौत
बच्चे तालाब से जब नहीं निकले तो मचा हड़कंप: बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह बच्चे सरपंच के घर के पीछे बने तालाब में नहाने गए थे. लेकिन वह नहाने के बाद वापस नहीं निकले. जिसके बाद आनन फानन में आस पास के लोगों को बुलाया गया. फिर तालाब में बच्चों की खोजबीन शुरू हुई. तब जाकर तालाब से बच्चों को निकाला गया. उसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मरवाही पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है.