ETV Bharat / state

Accident in Chhattisgarh: हादसों का शनिवार, कोंडागांव में मुक्तांजलि और ट्रक भिडंत में तीन और बिलासपुर में ट्रैक्टर पलटने से 1 की मौत - पंथी चौक

Accident in Chhattisgarh शनिवार का दिन छत्तीसगढ़ के लिए हादसों भरा रहा. तीन अलग अलग जिलों में हुए हादसों में 18 लोग घायल हुए हैं तो वहीं चार की मौत हुई है. कोंडागांव में मुक्तांजलि और ट्रक में भिड़ंत होने से तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं बिलासपुर में ट्रैक्टर पलटने की घटना में घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Accident in Chhattisgarh
बिलासपुर में ट्रैक्टर पलटने से 1 की मौत
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 1:58 PM IST

दुर्ग में गड्ढे में कूद गई बस

बिलासपुर/कोंडागांव/दुर्ग: मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से नवजात शिशु के शव को लेकर जा रही मुक्तांजलि और ट्रक के बीच शनिवार शाम कोंडागांव के हाड़ीगांव में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर घायल वाहन चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव रेफर किया गया है. मंत्री मोहन मरकाम ने कोंडागांव हादसे पर ट्वीट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है. चकरभाठा थाना क्षेत्र के लिमतरी गांव में ट्रैक्टर पलटने से 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल लक्ष्मीबाई केवट (22 साल) की इलाज के दौरान मौत हो गई. दुर्ग में यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों को हल्की चोट आई है.

ट्राॅली में सवार होकर थरहा लगाने जा रहे थे ग्रामीण: पहला मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के लिमतरी गांव का है. शनिवार की सुबह ग्राम सरवानी से ट्रैक्टर मे सवार होकर करीब 25 लोग खेत में थरहा लगाने हरदी गांव जा रहें थे. ट्रैक्टर लिमतरी गांव पहुंच था कि मोड़ पर अचानक ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें सिम्स अस्पताल भेजा गया. घायलों में सरस्वती, ममता केवट, भारती परते, चंपा, प्रीति, संगीता, मालती केवट, सृकुता, सोनमती, निर्जला आदि शामिल हैं.

घायलों का हाल जानने नेताओं का लगा जमावड़ा: घटना की जानकारी लगते ही आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर सिंह, प्रियंका शुक्ला सिम्स अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भी सिम्स अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना. सिम्स के अधीक्षक को जरूरी इलाज देने के निर्देश देने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर मृतका के परिवार और घायल महिलाओ को उचित अर्थिक सहायता दिलाने की बात कही.

Road Accident In Chhattisgarh: दुर्ग में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, डभरा के कुएं में गिरे एक बाइक सवार की मौत
Road accident in balod : बालोद में बड़ा सड़क हादसा, चार से ज्यादा लोगों की मौत, ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर
Road accident in Balodabazar: बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत

दुर्ग में पंथी चौक के पास यात्री बस हादसे का शिकार: दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की ओर से संचालित सिटी बस सीजी 07 ई 1446 आज सुबह दुर्ग से उतई सेलुद होते हुए पाटन जा रही थी. इसमें करीब 20 यात्री सवार थे. पंथी चौक के करीब सामने चल रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गई. इस हादसे में 2 यात्रियों को सामान्य चोट आई है. बाद में बस ड्राइवर और कंडक्टर ने सवार यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया और उन्हें दूसरी गाड़ी से आगे के लिए रवाना किया.

बारिश के मौसम में सड़कों पर दुर्घयनाओं की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है. कहीं मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होने से एक्सीडेंट हुए तो कहीं दूसरों को बचाने में हादसे पेश आए हैं. बारिश को दिनों में रफ्तार कम रखकर सड़क दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है.

दुर्ग में गड्ढे में कूद गई बस

बिलासपुर/कोंडागांव/दुर्ग: मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से नवजात शिशु के शव को लेकर जा रही मुक्तांजलि और ट्रक के बीच शनिवार शाम कोंडागांव के हाड़ीगांव में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर घायल वाहन चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव रेफर किया गया है. मंत्री मोहन मरकाम ने कोंडागांव हादसे पर ट्वीट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है. चकरभाठा थाना क्षेत्र के लिमतरी गांव में ट्रैक्टर पलटने से 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल लक्ष्मीबाई केवट (22 साल) की इलाज के दौरान मौत हो गई. दुर्ग में यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों को हल्की चोट आई है.

ट्राॅली में सवार होकर थरहा लगाने जा रहे थे ग्रामीण: पहला मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के लिमतरी गांव का है. शनिवार की सुबह ग्राम सरवानी से ट्रैक्टर मे सवार होकर करीब 25 लोग खेत में थरहा लगाने हरदी गांव जा रहें थे. ट्रैक्टर लिमतरी गांव पहुंच था कि मोड़ पर अचानक ट्राॅली अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें सिम्स अस्पताल भेजा गया. घायलों में सरस्वती, ममता केवट, भारती परते, चंपा, प्रीति, संगीता, मालती केवट, सृकुता, सोनमती, निर्जला आदि शामिल हैं.

घायलों का हाल जानने नेताओं का लगा जमावड़ा: घटना की जानकारी लगते ही आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर सिंह, प्रियंका शुक्ला सिम्स अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भी सिम्स अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना. सिम्स के अधीक्षक को जरूरी इलाज देने के निर्देश देने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर मृतका के परिवार और घायल महिलाओ को उचित अर्थिक सहायता दिलाने की बात कही.

Road Accident In Chhattisgarh: दुर्ग में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, डभरा के कुएं में गिरे एक बाइक सवार की मौत
Road accident in balod : बालोद में बड़ा सड़क हादसा, चार से ज्यादा लोगों की मौत, ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर
Road accident in Balodabazar: बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत

दुर्ग में पंथी चौक के पास यात्री बस हादसे का शिकार: दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की ओर से संचालित सिटी बस सीजी 07 ई 1446 आज सुबह दुर्ग से उतई सेलुद होते हुए पाटन जा रही थी. इसमें करीब 20 यात्री सवार थे. पंथी चौक के करीब सामने चल रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गई. इस हादसे में 2 यात्रियों को सामान्य चोट आई है. बाद में बस ड्राइवर और कंडक्टर ने सवार यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया और उन्हें दूसरी गाड़ी से आगे के लिए रवाना किया.

बारिश के मौसम में सड़कों पर दुर्घयनाओं की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है. कहीं मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होने से एक्सीडेंट हुए तो कहीं दूसरों को बचाने में हादसे पेश आए हैं. बारिश को दिनों में रफ्तार कम रखकर सड़क दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है.

Last Updated : Jul 16, 2023, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.