बिलासपुर: रायपुर के मल्टी लेवल पार्किंग में सामूहिक दुष्कर्म, बिलासपुर के बेलगहना में हुए दुष्कर्म के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. नेहरू चौक में आप कार्यकर्ता भूपेश सरकार के खिलाफ तख्तियां लेकर बैठे और नारेबाजी की.
छत्तीसगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ आप का धरना: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. आप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में लगातार सामूहिक दुष्कर्म और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. लेकिन सरकार और पुलिस ऐसे गंभीर मामलों में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप: आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने आरोप लगाया है कि पुलिस को उसका काम नहीं करने दिया जा रहा है, बल्कि पुलिस को वीआईपी ड्यूटी में लगा दिया गया है, जिसकी वजह से पुलिस अपना काम नहीं कर पा रही है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि कई मामलों में रसूखदार आरोपियों की वजह से पुलिस पीड़ितों को बार-बार बयान के नाम पर परेशान करती है. जिससे पीड़ित का मनोबल टूटता है और वह शिकायत वापस ले लेती है.
हमारा छत्तीसगढ़ ऐसा नहीं था. लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. सरकारें इस तरह के मामलों में दखल नहीं दे रही है. आधी आबादी का वोट तो लेंगे लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई काम नहीं किया जाएगा. कानून का कड़ाई से पालन होना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम बनाना चाहिए. - प्रियंका शुक्ला, प्रदेश सचिव
आरोपियों पर कड़ी करवाई की मांग: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले धरना प्रदर्शन किया किया फिर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. आप ने मांग की है कि मामले से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए.