बिलासपुर: रतनपुर खंडोबा मंदिर के पास बाइक सवार युवकों को टैंकर ने ठोकर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तेज रफ्तार टैंकर ने मारी ठोकर
रतनपुर की ओर से एक बाइक में सवार होकर तीन युवक रतनपुर से घुटकू की ओर जा रहे थे. इस बीच रतनपुर खंडोबा मंदिर के पास अज्ञात टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को ठोकर मार दी. इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि तीनों युवक दोनासागर, लोखंडी और घुटकू के रहने वाले हैं.
बीजापुर: तीन जगह हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 5 घायल
घर लौट रहे थे तीनों युवक
तीनों युवक बाइक में सवार होकर रतनपुर आए थे. शाम को वे अपने घर लौट रहे थे. हादसे में दोना सागर निवासी रामेश्वर पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं लोखंडी निवासी श्रवण पटेल और उसका साथी बुरी तरह जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर समेत मौके से फरार हो गया. रतनपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
मौत बनकर दौड़ रहे भारी वाहन
प्रदेश में इन दिनों भारी वाहन मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं का मामला भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को बीजापुर में अलग-अलग तीन जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.