गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही में मतदान शुरू हो चुका है. बड़ी तादाद में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. सभी केंद्रों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा. कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स की व्यवस्था की है. मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ में पहुंचने लगे थे, जहां डिस्टेंस के साथ उन्हें कतार में खड़ा कराया गया है. मतदान केंद्र 127 में एक 90 साल की बुजुर्ग महिला ने मताधिकार का प्रयोग किया. आइए सुनते हैं कि लोकतंत्र के महापर्व को लेकर क्या है लोगों का कहना.
मरवाही उपचुनाव में कुल 286 मतदान केंद्रों में से 126 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है. इन मतदान केंद्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इसके अलावा केंद्रीय माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई है. सभी सेंटर्स पर मतदाताओं को सिंगल हैंड ग्लव्स दिया जा रहा है और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. मतदान दल के सभी कर्मचारियों को भी सारे संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं.
पढ़ें: मरवाही का महासमर: मतदान केंद्र पहुंचने लगे मतदाता, शाम 6 बजे तक जारी रहेगी वोटिंग
मरवाही विधानसभा सीट पर एक नजर
- अनुसूचित जनजाति के लिए मरवाही सीट आरक्षित
- कुल मतदाताओं की संख्या- 1 लाख 91 हजार 244
- पुरुष मतदाता - 93 हजार 843
- महिला मतदाता - 97 हजार 397
- ट्रांसजेंडर वोटर्स- 04
- मतदान केंद्र की संख्या- 286
- मूल मतदान केंद्र - 237
- सहायक मतदान केंद्र - 49
- संवेदनशील मतदान केंद्र - 126
- वोटिंग का समय - सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक
- कोरोना मरीजों के लिए भी वोटिंग की व्यवस्था
- मतपत्रों के जरिए वोट दे सकेंगे कोरोना मरीज
- वोटिंग के अंतिम 1 घंटे में कोरोना मरीज डालेंगे वोट
मरवाही विधानसभा चुनाव की व्यवस्था के लिए 1 रिटर्निंग अधिकारी, 2 सहायक अधिकारी, 23 सेक्टर अधिकारी, 12 निगरानी दल और 4 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. इसके साथ ही सीआरपीएफ और पुलिस को मिलाकर 1300 पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, जिससे शान्तिपूर्ण मतदान कराया जा सके.