बिलासपुर: शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हैं. शहर के अज्ञेय नगर में हुई लूट की घटना को चंद घंटे भी नहीं बीते थे कि चोरों ने एक और वारदात को अंजाम देकर पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है.
गल्ले से पार हो गए रुपये
घटना पुराना बस स्टैंड स्थित सिंपल होजियरी शॉप की है. दयालबंद में रहने वाले प्रीतपाल सिंह गंभीर सिंपल होजियरी शॉप के संचालक हैं. वे मंगलवार की रात अपनी दुकान में ताला लगाकर बंद करके चले गए थे. बुधवार की सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान का ताला नहीं खुल रहा था. किसी तरह जब वे दुकान के अंदर दाखिल हुए और गल्ले की तरफ गए, तो देखा कि उसमें रखे 90 हजार रुपये गायब हैं.
पढ़ें: कवर्धा में चोरी की घटनाएं बढ़ी, 3 घरों को चोरों ने बनाया निशाना
कर्मचारियों से पूछताछ
प्रीतपाल ने इसकी सूचना तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना शुरू किया और दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की.
बंद था सीसीटीवी कैमरा
दुकान में सीसीटीवी कैमरा तो लगाया गया है, लेकिन रात में यह बंद था. अगर कैमरा चल रहा होता, तो चोरों तक पहुंचना आसान हो जाता. पुलिस के मुताबिक, 60 से 70 हजार रुपये की चोरी दुकान से हुई है. फिलहाल कोतवाली पुलिस जुर्म दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.