गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में अवैध तरीके से रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों पर रविवार को कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस दौरान 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए मामला खनिज विभाग को सौंप दिया गया है. वहीं प्रशासन की कार्रवाई के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि पुलिस को लंबे समय से जिले में अवैध तरीके से रेत उत्खनन की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार की सुबह से ही पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है.
अंडरग्राउंड हुए उत्खनन और परिवहन करने वाले
कार्रवाई के बाद रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले अंडरग्राउंड हो गए. वहीं गौरेला-पेंड्रा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर को अवैध रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा है. इनके खिलाफ पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है.
6 ट्रैक्टर किए गए जब्त
गौरेला पुलिस ने पहला ट्रैक्टर चालक संतोष कुमार जो पीपरखूंटी का रहने वाला है, दूसरा ट्रैक्टर चालक गुलाब सिंह पतरकोनी, तीसरा ट्रैक्टर चालक प्रीतम सिंह पिपरखूंटी, चौथा ट्रैक्टर चालक जवाहर बैगा देवरगांव के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं पेंड्रा पुलिस ने पांचवां ट्रैक्टर चालक दिनेश कुमार प्रजापति पेण्ड्रा और छठां ट्रैक्टर चालक प्रमोद सिंह सिलपहरी का रहने वाला है. पुलिस ने इन सभी से ट्रैक्टर जब्त किया है.
आगे भी होगी इस तरह की कार्रवाई
रविवार की सुबह से अवैध रेत उत्खनन और परिवाहन पर कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद पूरे जिले में रेत का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों खपाया जा रहा रेत
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जिले में अवैध रेत उत्खनन करने वाले रेत माफिया सक्रिय हैं, जो छत्तीसगढ़ से रेत उत्खनन कर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में खपाने का कारोबार कर रहे हैं. ये लोग सीमावर्ती इलाकों की नदियों से उत्खनन करते है और महंगे दामों में रेत खपाते हैं. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई से आने वाले दिनों में रेत के खेल में अंकुश लगने की उम्मीद है.