बिलासपुर: कोरोना माहामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से छत्तीसगढ़ के कई बड़े जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाया गया. लेकिन बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों के मिलने के केस में कमी आती नहीं दिख रही है. अनलॉक होते ही मंगलवार को फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. अनलॉक होने के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. जिसका खामियाजा संक्रमण के बढ़ते केसों के रूप में देखना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया था. बावजूद इसके लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. न्यायधानी बिलासपुर में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में अनलॉक होते ही जिलेभर से 222 कोरोना मरीज मिले हैं. बिलासपुर नगर निगम के गली मोहल्ले से मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.
पढ़ें-सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र प्रताप सिंह की कोरोना से मौत, क्षेत्र में शोक का माहौल
कोरोना का कहर जारी
मंगलवार को मरीजों शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 180 मरीज सामने आए हैं. वहीं जिले के अन्य जिलों और बाहर से आएं 42 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बिलासपुर जिला प्रशासन के द्वारा सख्त नियम के साथ लगाए गए लॉकडाउन के दौर में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बता दें कि बिलासपुर में सोमवार की रात 12 बजे के बाद लॉकडाउन खत्म हो गया है. शहर के सभी दुकानों और बाजारों को खोल दिया गया है. जिसके बाद एक बार फिर कोरोना का कहर बिलासपुर पर टूटता नजर आ रहा है.