ETV Bharat / state

बिलासपुर: जुआ खेलते 21 रईसजादे गिरफ्तार - पॉश कॉलोनी अलका एवेन्यू

बिलासपुर पुलिस ने शहर के पॉश कॉलोनी से नाबालिग समेत 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. रईसजादे अलका एवेन्यू में जुआ खेल रहे थे.

21 youth arrested in case of gambling in bilaspur
21 जुआरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:55 PM IST

बिलासपुर: पुलिस ने शहर के पॉश कॉलोनी अलका एवेन्यू से जुआ खेलते 21 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अलका एवेन्यू कॉलोनी के रॉयल पार्क में जुआ खेल रहे थे. जहां सिविल लाइन पुलिस ने रेड मारकर एक नाबालिग समेत 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 3 लाख 51 हजार रुपये नकद और 28 मोबाइल जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि शहर के नामचीन परिवार के रईसजादे उसलापुर स्टेशन के पास स्थित अल्का एवेन्यू कॉलोनी के अंदर रॉयल पार्क में जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी की टीम ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेल रहे एक नाबालिग समेत 21 लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने जुआरियों से 3 लाख 51 हजार 200 रुपये और 28 मोबाइल भी जब्त किया है.

पढ़ें-तखतपुर थाना प्रभारी ने लगाई गुंडे-बदमाशों की क्लास,अपराधियों में हड़कंप

मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि अल्का एवेन्यू के अंदर स्थित क्लब रॉयल पार्क में कुछ लोग जुआ में रकम लगाकर हार-जीत का दांव खेल रहे हैं. सूचना पर तत्काल टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी की और 21 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों के नाम-

  • रोशन दोड़वानी
  • आकाश कुमार
  • अमित गुप्ता
  • कपिल कुकरेजा
  • भावेश टहिल्यानी
  • कान्हा चौधरी
  • संजय दोड़वानी
  • जय सिरवानी
  • नीरज सोनी
  • मोहित लालवानी
  • सौरभ बजाज
  • प्रशांत कटेलिहा
  • महेश लालचंदानी
  • मंदीप गांधी
  • किशोर कुकरेजा
  • गौरव रावलानी
  • लखन जोनवानी
  • प्रवीण देवांगन
  • मोहन दगड़े
  • गुबिना सिंह

बिलासपुर: पुलिस ने शहर के पॉश कॉलोनी अलका एवेन्यू से जुआ खेलते 21 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अलका एवेन्यू कॉलोनी के रॉयल पार्क में जुआ खेल रहे थे. जहां सिविल लाइन पुलिस ने रेड मारकर एक नाबालिग समेत 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 3 लाख 51 हजार रुपये नकद और 28 मोबाइल जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि शहर के नामचीन परिवार के रईसजादे उसलापुर स्टेशन के पास स्थित अल्का एवेन्यू कॉलोनी के अंदर रॉयल पार्क में जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी की टीम ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेल रहे एक नाबालिग समेत 21 लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने जुआरियों से 3 लाख 51 हजार 200 रुपये और 28 मोबाइल भी जब्त किया है.

पढ़ें-तखतपुर थाना प्रभारी ने लगाई गुंडे-बदमाशों की क्लास,अपराधियों में हड़कंप

मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि अल्का एवेन्यू के अंदर स्थित क्लब रॉयल पार्क में कुछ लोग जुआ में रकम लगाकर हार-जीत का दांव खेल रहे हैं. सूचना पर तत्काल टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी की और 21 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों के नाम-

  • रोशन दोड़वानी
  • आकाश कुमार
  • अमित गुप्ता
  • कपिल कुकरेजा
  • भावेश टहिल्यानी
  • कान्हा चौधरी
  • संजय दोड़वानी
  • जय सिरवानी
  • नीरज सोनी
  • मोहित लालवानी
  • सौरभ बजाज
  • प्रशांत कटेलिहा
  • महेश लालचंदानी
  • मंदीप गांधी
  • किशोर कुकरेजा
  • गौरव रावलानी
  • लखन जोनवानी
  • प्रवीण देवांगन
  • मोहन दगड़े
  • गुबिना सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.