बिलासपुर: पेंड्रा-रतनपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाइवा चालक की लापरवाही के कारण दो बाइक सवारों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. हाइवा चालक युवकों को रौंद कर मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच शुरू की. घटना आरएम के के रोड की है. दोनों युवक कोटा ब्लॉक के पंडरा पथरा गांव के रहने वाले थे, जो सुबह बाइक से रतनपुर की ओर जा रहे थे तभी मझवानी गांव के पास दूसरी तरफ से आ रही हाइवा ने उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया.
पढ़े:स्कूल है जर्जर, सांसत में रहती है जान, देश के 'भविष्य' का कौन रखेगा ध्यान
उजड़ गए दो घरों के चिराग
घटना के बाद आरोपी मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. बेलगहना चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतकों के शव को उठा कर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार आरोपी और हाइवा की तलाश कर रही है.