गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पर अपने पड़ोसी की हत्या का आरोप है. पुलिस ने हत्या के लिए उपयोग किए गए पत्थर को भी बरामद किया है. बता दें हत्या अवैध संबंध की शंका में किया गया है. हत्या के आरोपी को अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था. आरोप है कि इसी शक की वजह से आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर पड़ोसी की हत्या कर दी थी.
जानकारी के अनुसार मुरमुर गांव में रहने वाला शनि लाल पेंद्रो ने थाने में आकर सूचना दी थी कि गांव के अरविंद सिंह पैकरा और भगवान सिंह कंवर ने उसके चाचा तेज नारायण को अवैध संबंध की शंका पर पत्थर से सिर पर वार किया था. जिसके बाद दोनों ने उसके चाचा को घायल अवस्था में उसके घर में सुला कर भाग गए निकले थे. उसने अपने घायल चाचा को 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने चाचा को मृत घोषित कर दिया है.
पढ़ें: सियासी संकट पर सीएम का पलटवार, 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है बीजेपी'
शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक तेज नारायण पेन्द्रों रायपुर में काम करता था, जो लॉकडाउन के समय अपने गांव आया था. गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के बाद अपने घर में रह रहा था. मृतक के पड़ोस में रहने वाला अरविंद पैकरा उस पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक करता था. इस वजह से वह तेज नारायण से चिढ़ता था और उससे रंजिश भी रखता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना में उपयोग किए गए पत्थर को बरामद कर लिया. जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज गया है.