बीजापुर: जिले के मद्देड़ गांव के एपापारा में युवाओं ने कपड़े का थैला उपयोग में लाने के लिए लोगों को जागरूक किया. नेशनल हाईवे 63 पर बसे गांव मद्देड़ में हाट बाजार लगता है जिसमें आस-पास के गांव के लोग भी बाजार में खरीदी करने आते हैं.
पॉलीथिन छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो स्लोगन को कपड़े के थैले में लिख कर थैला वितरण किया गया. स्थानीय दर्जी संतोष कुम्मर ने कपड़े का थैला बनाया है. वहीं दुर्गा समिति के युवाओं ने ग्रामीणों को कपड़े के थैले का वितरण कर पॉलीथिन (प्लास्टिक झिल्ली) का इस्तेमाल न करने की अपील की.