बीजापुर: बीजेपी नेताओं की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में युवक कांग्रेस ने FIR दर्ज करवाई. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता आवापल्ली थाने पहुंचे और आरोपी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करने का मामला
दरअसल जिले के उसूर ब्लॉक मुख्यालय आवापल्ली में बीजेपी मंडल ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया था. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. इसका वीडियो वायरल होते ही कांग्रेसी नाराज हो गए. युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एजाज सिद्दीकी के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी आवापल्ली थाना पहुंचे और FIR दर्ज करवाई.
'36गढ़ की सरकार पर 36 हजार करोड़ का कर्ज'
कानूनी कार्रवाई की मांग
एजाज सिद्दीकी ने बताया कि बुधवार को प्रशासन की अनुमति के बिना बीजेपी कार्यकर्ताओं ने CM का पुतला दहन करते हुए उनपर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जो घोर निंदनीय है. सिद्दीकी ने कहा कि इस घटना की निंदा करते हुए वे और दूसरे कांग्रेस कार्यकर्ता आवापल्ली थाना पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
पुतला दहन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR
सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम, दिलीप ककेम, कोरसा रमेश, सहदेव वासम प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे. थाने जाकर आवेदन देने वाले में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज अहमद सिद्दीकी, जिला युवा कांग्रेस महासचिव ऋषभ कुमार ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस आवापल्ली विनोद तालुकदार, सुनील मोडियम, शंकर कटबिन, श्रवण कुमार थे.