बीजापुर: जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान थाना उसूर इलाके से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली कुड़ामी देवे जन मिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रही थी. महिला के खिलाफ मामले भी दर्ज हैं. महिला नक्सली के खिलाफ स्थाई वारंट भी लंबित है.
सरकार और नक्सलियों के बीच समाधान के लिए निकाली गई दांडी यात्रा-2
थाना उसूर इलाके में फोर्स नड़पल्ली, गलगम की ओर निकली थी. इस दौरान महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. महिला नक्सली 24 मई 2018 को गलगम के ग्रामीण दुला कट्टम के अहपरण में शामिल थी. महिला को न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
SPECIAL: बीजेपी-कांग्रेस के बीच नक्सल समस्या को लेकर चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर
सुरक्षा बलों को मिल रही कामयाबी
बस्तर में सर्चिंग के दौरान पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. सूचना तंत्र पूर्व की अपेक्षा मजबूत होती भी नजर आ रही है. इस बीच जवानों ने कई आईडी भी बरामद कर नक्सलियों की कोशिशों को नाकाम किया है. 2 दिन पहले भी 7 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसे कामयाबी के रूप में देखा जा रहा था.