बीजापुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला क्रिकेट कप 2021 का आयोजन मिनी स्टेडियम बीजापुर में किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने किया.
8 टीम ने लिया था हिस्सा
प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची. उसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंची
एसपी ने दिया इनाम
बीजापुर स्पोर्टस एकादमी और महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर अपनी-अपनी विरोधी टीम को हराकर फाइनल में पहुंची. फाइनल मुकाबले में बीजापुर स्पोर्टस अकादमी टीम ने महिला बाल विकास विभाग को हराकर महिला क्रिकेट कप 2021 में अपनी जगह बनाई. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने विजेता टीम को 10 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
ये बस्तर के युवा हैं, ये अबूझमाड़ की संस्कृति है और यहां बदलाव की तैयारी हो रही है
सुनीता बनीं वुमेन ऑफ द सीरीज
इसके अलावा उप विजेता टीम को 7 हजार नगद और ट्रॉफी दी गई. वुमेन ऑफ द सीरीज बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी टीम की सुनीता हेमला BSA बीजापुर को मिला. जिन्हें 5 हजार नगद और ट्रॉफी दी गई.
निकाली गई बाइक रैली
दिन रात के इस क्रिकेट प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के अलावा महिला दर्शकों ने भी इस मैच का भरपूर आनंद लिया. अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाइक रैली का आयोजन भी किया गया. इस दौरान महिला कमांडो की टीम को अभिव्यक्ति रथ के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर पंकज शुक्ला ने कोतवाली बीजापुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो कलेक्टरेट बीजापुर, नया बस स्टैण्ड होते हुए कोतवाली बीजापुर में खत्म हुई.