बिलासपुर: फिल्म चक दे इंडिया की अभिनेत्री चित्रशी रावत शनिवार को बिलासपुर में ध्रुवादित्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. देहरादून (उत्तराखंड) की रहने वाली चित्राशी ने शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया फिल्म में कोमल चौटाला के रूप में ख्याति बटोरी थी. बिलासपुर के एक निजी होटल में ही दोनों की शादी होने जा रही है. एक दिन पहले ही हल्दी मेहंदी की रस्म हुई. रिंग सेरेमनी में मेहमानों ने जमकर ठुमके लगाए. शादी के लिए शनिवार दोपहर से मंडप सजधज कर तैयार है. अब दोनों के सात फेरों का इंतजार है.
डेढ़ महीने पहले ही दोनों ने शादी का बनाया प्लान: ध्रुवादित्य और चित्राशी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने करीब डेढ़ महीने पहले ही शादी के बारे में प्लान किया और तैयारियां शुरू की. चित्राशी होम टाउन देहरादून में शादी करना चाहती थीं. फिर दोनों परिवार की सहमति से बिलासपुर फाइनल किया गया. बिलासपुर के जिस होटल में दोनों की शादी हो रही है, वह ध्रुवादित्य के परिवार का ही होटल है.
wedding of Chitrashi Dhruvaditya चित्राशी और ध्रुवादित्य की शादी आज, रिंग सेरेमनी में जमकर हुई मस्ती
'चक दे इंडिया' के साथी कलाकार भी पहुंचे बिलासपुर: ध्रुवादित्य और चित्राशी की शादी में चक दे इंडिया फिल्म में काम करने वाले उनके दोस्त भी पहुंच चुके हैं. वहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इस शादी में शिरकत कर रहे हैं. रिंग सेरेमनी में शुक्रवार को खूब मस्ती हुई. सभी ने जमकर डांस किया. मेहमानों के छत्तीसगढ़ी संस्कृति और खानपान भी खूब भा रहा है. रिंग सेरेमनी के बाद डिनर में छत्तीसगढ़ी पकवानों को मेहमानों ने तरजीह दी.
मेहंदी और हल्दी रस्म में चित्राशी ने भी लगाए ठुमके: शुक्रवार को चित्राशी और ध्रुवादित्य की मेहंदी और हल्दी की रस्म भी हुई. इसमें चित्राशी ने भी जमकर ठुमके लगाए. इस शादी में शामिल सभी रिश्तेदार और उनके दोस्त भी खूब एंजॉय कर रहे हैं. खास बात यह है कि सभी को छत्तीसगढ़ भी खूब पसंद आ रहा है.