ETV Bharat / state

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन - बीजापुर में वालीबॉल प्रतियोगिता

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत पुलिस बल ने मद्देड़ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस मुकाबले में भद्राकाली की टीम ने मद्देड़ को तीन सेटों में हराकर विजेता का इनाम और कप अपने नाम किया.

वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी
वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 1:07 PM IST

बीजापुर: मद्देड़ में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत पुलिस बल ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में भोपालपटनम ब्लॉक के कुल 28 टीमों ने भाग लिया. पहला मौच कोनागुड़ा और मुत्तापुर के बीच खेला गया. इसमें कोनागुड़ा की टीम ने बाजी मारी.

वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

इस मुकाबले में भद्राकाली की टीम ने मद्देड़ को तीन सेटों में हराकर विजेता का इनाम और कप अपने नाम किया. विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 10 हजार एक रुपये नकद राशि दी गई. वहीं उप विजेता मद्देड़ की टीम को 5 हजार नकद और कप से पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा बेस्ट सर्विसर, बेस्ट डिफेन्डर, बेस्ट ब्लॉकर को भी पुरस्कृत किया गया.

वालीबॉल खेलते खिलाड़ी
वालीबॉल खेलते खिलाड़ी

28 टीमों को बांटा गया वालीबॉल
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले सभी रेफरी को पुलिस अधीक्षक के हाथों प्रतीक चिन्ह भेंट की गई. फाइनल मैच के दौरान ग्राम धनगोल के नर्तक दल की ओर से मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने नर्तक दल को उत्साहवर्धन के लिए नकद राशि से पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में शामिल सभी 28 टीमों को वॉलीबॉल और नेट दिया गया.

बीजापुर: मद्देड़ में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत पुलिस बल ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में भोपालपटनम ब्लॉक के कुल 28 टीमों ने भाग लिया. पहला मौच कोनागुड़ा और मुत्तापुर के बीच खेला गया. इसमें कोनागुड़ा की टीम ने बाजी मारी.

वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

इस मुकाबले में भद्राकाली की टीम ने मद्देड़ को तीन सेटों में हराकर विजेता का इनाम और कप अपने नाम किया. विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 10 हजार एक रुपये नकद राशि दी गई. वहीं उप विजेता मद्देड़ की टीम को 5 हजार नकद और कप से पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा बेस्ट सर्विसर, बेस्ट डिफेन्डर, बेस्ट ब्लॉकर को भी पुरस्कृत किया गया.

वालीबॉल खेलते खिलाड़ी
वालीबॉल खेलते खिलाड़ी

28 टीमों को बांटा गया वालीबॉल
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले सभी रेफरी को पुलिस अधीक्षक के हाथों प्रतीक चिन्ह भेंट की गई. फाइनल मैच के दौरान ग्राम धनगोल के नर्तक दल की ओर से मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने नर्तक दल को उत्साहवर्धन के लिए नकद राशि से पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में शामिल सभी 28 टीमों को वॉलीबॉल और नेट दिया गया.

Intro:बीजापुर ।जिला में चलाये जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत् मद्देड़ में जिला पुलिस बल के द्वारा व्हालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । प्रतियोगिता में भोपालपटनम् ब्लाक के कुल 28 टीमों ने भाग लिया । मैच के शुभारंभ में ग्राम कोनागुड़ा और मुत्तापुर के मध्य मैच खेला गया । जिसमें कोनागुड़ा की टीम ने बाजी ने बाजी मारी।
व्हालीबाल मैच का फाईनल भद्राकाली एवं मद्देड में मध्य खेला गया ।


Body:इस रोचक मुकाबले में भद्राकाली की टीम ने मद्देड़ को लगातार तीन सेटों में हराकर विजेता का ईनाम एवं कप अपने नाम किया।विजेता टीम भद्राकाली को 10001 नगद एवं कप व उप विजेता मद्देड़ की टीम को 5000 नगद एवं कप से पुरूस्कृत किया गया । इसके अलावा बेस्ट सर्विसर, बेस्ट डिफेन्डर, बेस्ट ब्लॉकर को भी पुरूस्कृत किया गया । Conclusion:प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले सभी रेफरी को पुलिस अधीक्षक के हस्ते प्रतीक चिन्ह भेंठ की गई । फाईनल मैच के दौरान ग्राम धनगोल के नर्तक दल द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुती दी गई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा नर्तक दल को उत्साहवर्धन स्वरूप नगद राशि से पुरूस्कृत किया गया । प्रतियोगिता में शामिल सभी 28 टीमों को व्हालीबॉल एवं नेट वितरण किया गया ।
Last Updated : Jan 3, 2020, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.