बीजापुर: दारापारा के जेलबाड़ा इलाके में इन दिनों लोग नक्सलियों से ज्यादा कुत्तों से परेशान हैं. इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि, आये दिन ये किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. मंगलवार को कुत्ते ने एक 3 साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिसमें मासूम बुरी तरह से घायल हो गई है.
बताते हैं, एक 3 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान एक कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया, जिसमें बच्ची के कान और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. वहीं कुछ दिन पहले देपला गांव में भी एक 2 साल की बच्ची को कुत्ते ने काट लिया था. उस वक्त बच्ची आंगनबाड़ी से लौट रही थी.
खेलते बच्चों को बना रहे शिकार
ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों नक्सलियों से ज्यादा वे लोग आवारा कुत्तों से परेशान हैं, जो लगातार अलग-अलग जगहों पर खेलते हुए छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं.
मामले में प्रशासन मौन
घायल बच्ची को इलाज के लिए जगदलपुर अस्पताल लाया गया है. जहां बच्ची का इलाज जारी है. वहीं निगम प्रशासन ने भी मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है.