बीजापुर: भोपालपटनम में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नदी में डूब कर 2 लोगों की मौत हो गई है. गुलापेटा ग्राम के दो ग्रामीणों की इंद्रावती नदी में डूबने से मौत हुई है. मुलकर गणपतराव और तमड़ी गोपाल महाराष्ट्र के देसील पेटा शादी में गए थे. आते समय इंद्रावती नदी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई है. घटना के बाद गुलापेंटा में मातम छाया हुआ है.
सरगुजा: सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
बाता दें मुलकर गणपतराव और तमड़ी गोपाल दोनों ही गांव के अच्छे तैराक माने जाते थे. उनके डूबने की खबर से गांव के लोग हैरान और दुखी हैं. दोनो शख्स मट्टीमरका की विराघाट से घर आ रहे थे. घटना शनिवार दोपेहर करीब 1 बजे की है. करीब 800 मीटर चौड़ी इंद्रावती नदी को दोनों शख्स तैरकर पार कर रहे थे. लेकिन इस बीच दोनों नदी की गहराई में डूब गए. डूबने से दोनों की मौत हुई है. दोनों को अन्य लोगों ने डूबते हुए भी देखा था. उनकी मदद के लिए नाव के जरिए स्थानीय लोग पहुंचे लेकिन देर हो चुकी थी. जबतक नदी से दोनों को बाहर निकाला गया तब तक दोनों की ही मौत हो गई थी.
हरकत में प्रशासन
हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. नदी पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. यहां नाव की व्यवस्था बराबर रखने के लिए भी पहल की जा रही है. बता दें इस इलाके में बारिश के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आती है.