बीजापुर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जो कई नक्सली वारदात में शामिल थे. गिरफ्तार नक्सलियों में से एक नक्सली पुलिस कैंप पर हमला करने की घटना में शामिल था. पुलिस ने इनके पास से विस्फोटक भी बरामद किया है. स्वतंत्रता दिवस के पहले पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर मान रही है. एसपी कमलोचन कश्यप ने दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि 9 फरवरी 2018 को न्यू कैंप तोंगगुड़ा में फायरिंग की घटना में यह शामिल थे.
1857 की क्रांति से रायपुर पुलिस ग्राउंड का कनेक्शन, जानें, कैसे उठी यहां से विद्रोह की ज्वाला
पुलिस ने दोनों नक्सलियों के पास से वायर और इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, CRPF 151 और कोबरा 204 बटालियन के जवान पामेड़ थाना क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकले थे. इस दौरान मेहंदीगुड़ा और एमपुर के मध्य जंगलों में पुलिस पार्टी को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति छिप कर भागने का प्रयास कर रहा था. लेकिन जवानों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम माड़वी हूंगा बताया है. यह तोंगगुड़ा कैंप के फायरिंग की घटना में शामिल था. बीजापुर पुलिस को पदेड़ा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की मुखबिर से सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर DRG के जवानों को इलाके की सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान DRG के जवानों ने जंगल के रास्ते एक संदिग्ध व्यक्ति को जाते हुए देखा. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नक्सली जिला राम हपका के तौर पर हुई है. इसके पास से भी पुलिस को विस्फोटक मिला है.