बीजापुर: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन शुक्रवार को हो गया था. आज भैरमगढ़ बस स्टैंड चौक पर अजीत जोगी को लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई.
श्रद्धांजलि देने लिए JCCJ के जिला अध्यक्ष सकनी चन्द्रायै, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी, JCCJ के कार्यकर्ता, व्यापारी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया.
जगदलपुर प्रवास के दौरान आते थे बीजापुर
अजीत जोगी के निधन पर बीजापुर के भैरमगढ़, भोपालपट्टनम, आवापल्ली समेत कई इलाकों में ग्रामीणों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. अजीत जोगी मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए जगदलपुर प्रवास के दौरान बीजापुर जिले के अंदरूनी गांवों का दौरा करते थे. अपने दौरे के दौरान वे ग्रामीणों से कई बार रू-ब-रू हुए. जोगी के दौरे को याद करते हुए ग्रामीण भावुक हो गए.
पढ़ें - रितेश अग्रवाल ने बीजापुर कलेक्टर का संभाला पदभार, अधिकारियों की ली बैठक
अजीत जोगी की अंतिम यात्रा शनिवार की सुबह रायपुर के उनके सागौन बंगले सेे निकली. जिसके बाद रायपुर-बिलासपुर सड़क मार्ग से होते हुए बिलासपुर पहुंची. बिलासपुर निवास मरवाही सदन में उनके पार्थिव देह को कुछ समय के लिए रखा गया था. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गौरेला रवाना किया गया. उनका अंतिम संस्कार सेनेटोरियम (मरवाही विधानसभा क्षेत्र) में किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश के कई VIP नेता, मंत्री और आम लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें - बीजापुर: शनिवार को एक दिन का होगा महालाॅकडाउन, कलेक्टर ने दिए निर्देश