ETV Bharat / state

Teak wood seized in Bijapur: बीजापुर में जमीन के अंदर टैंक बनाकर छिपा रखा था लाखों रुपयों का सागौन - बीजापुर में वन विभाग की कार्रवाई

Teak wood seized from Furniture Mart Bijapur: बीजापुर में वन विभाग की टीम ने फर्नीचर मार्ट में दबिश दी और लाखों रुपयों की सागौन की लकड़ी जब्त की.

Teak wood seized from Furniture Mart Bijapur
बीजापुर में सागौन की लकड़ी जब्त
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 10:03 PM IST

बीजापुर: वनविभाग ने जिले के भोपालपट्टनम रेंज में नगर पंचायत और उसके पास के तीन फर्नीचर दुकानों में छापेमार कार्रवाई में लाखों रुपये का सागौन का चिरान जब्त (Teak wood seized in Bijapur) किया है. फर्नीचर मार्ट महेश, सदानंदम बेरोज़ी और योगेंद्र कावरे के दुकानों से 20 ट्रैक्टर से ज्यादा का अवैध सागौन जब्त किया गया. जब्त सागौन की मात्रा ज्यादा होने के कारण दूसरे रेंज के अफसरों और कमर्चारियों को कार्रवाई के लिए लाय गया. वन अधिनियम 1927 की धारा के तहत फर्नीचर दुकानों के संचालकों पर कार्रवाई जारी है.

Teak wood seized from Furniture Mart Bijapur
बीजापुर में लाखों रुपयों का सागौन जब्त

बीजापुर फर्नीचर मार्ट से सागौन लकड़ी जब्त

वनमंडलाधिकारी बीजापुर और प्रभारी उप- निदेशक अशोक पटेल ने बताया कि ' सागौन तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. वन विभाग की टीम नगर के तीन फर्नीचर मार्ट में सागौन लकड़ी की जब्ती की कार्रवाई की है. लाखों का सागौन, आरा मशीन कटिंग मशीन, दीवान, सोफा सेट डाइनिंग, सहित लट्टे जब्त किए गए हैं. फर्नीचर के दुकानदारों ने मार्ट और आसपास के घरों में बेशकीमती सागौन छुपा रखा था. तालाब किनारे, भूसा और जमीन के अंदर टैंक बनाकर सागौन की लकड़ियां छिपाई गई थी'.पटेल ने कहा कि 'ऐसी कार्रवाई बहुत पहले होनी चाहिए थी. इलाके में सागौन तस्करी और अवैध कटाई को रोकने विभाग छापा मार कार्रवाई कर रहा है.

बेंगलुरू से कोल्हापुर तस्करी की जा रही चंदन की लकड़ी जब्त

युवा आयोग के अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

बीजापुर के फर्नीचर मार्ट में लाखों की लकड़ी मिलने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में सर्वदलीय मंच ने कार्रवाई की मांग की है और धरना दिया है. युवा आयोग के अध्यक्ष अजय सिंह ने भी सागौन माफिया के साथ रेंजर बीट गार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. सागौन पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी में परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी और बीट गार्ड की भूमिका को संदेहास्पद बताते इनके विरूद्ध निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.

बीजापुर: वनविभाग ने जिले के भोपालपट्टनम रेंज में नगर पंचायत और उसके पास के तीन फर्नीचर दुकानों में छापेमार कार्रवाई में लाखों रुपये का सागौन का चिरान जब्त (Teak wood seized in Bijapur) किया है. फर्नीचर मार्ट महेश, सदानंदम बेरोज़ी और योगेंद्र कावरे के दुकानों से 20 ट्रैक्टर से ज्यादा का अवैध सागौन जब्त किया गया. जब्त सागौन की मात्रा ज्यादा होने के कारण दूसरे रेंज के अफसरों और कमर्चारियों को कार्रवाई के लिए लाय गया. वन अधिनियम 1927 की धारा के तहत फर्नीचर दुकानों के संचालकों पर कार्रवाई जारी है.

Teak wood seized from Furniture Mart Bijapur
बीजापुर में लाखों रुपयों का सागौन जब्त

बीजापुर फर्नीचर मार्ट से सागौन लकड़ी जब्त

वनमंडलाधिकारी बीजापुर और प्रभारी उप- निदेशक अशोक पटेल ने बताया कि ' सागौन तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. वन विभाग की टीम नगर के तीन फर्नीचर मार्ट में सागौन लकड़ी की जब्ती की कार्रवाई की है. लाखों का सागौन, आरा मशीन कटिंग मशीन, दीवान, सोफा सेट डाइनिंग, सहित लट्टे जब्त किए गए हैं. फर्नीचर के दुकानदारों ने मार्ट और आसपास के घरों में बेशकीमती सागौन छुपा रखा था. तालाब किनारे, भूसा और जमीन के अंदर टैंक बनाकर सागौन की लकड़ियां छिपाई गई थी'.पटेल ने कहा कि 'ऐसी कार्रवाई बहुत पहले होनी चाहिए थी. इलाके में सागौन तस्करी और अवैध कटाई को रोकने विभाग छापा मार कार्रवाई कर रहा है.

बेंगलुरू से कोल्हापुर तस्करी की जा रही चंदन की लकड़ी जब्त

युवा आयोग के अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

बीजापुर के फर्नीचर मार्ट में लाखों की लकड़ी मिलने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में सर्वदलीय मंच ने कार्रवाई की मांग की है और धरना दिया है. युवा आयोग के अध्यक्ष अजय सिंह ने भी सागौन माफिया के साथ रेंजर बीट गार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. सागौन पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी में परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी और बीट गार्ड की भूमिका को संदेहास्पद बताते इनके विरूद्ध निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.

Last Updated : Mar 11, 2022, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.